क्राइम
(शिक्षक बना हैवान) होमवर्क नहीं करने पर पहले छात्रा को बेरहमी से पीटा, मन नहीं भरा तो फिर गर्म लोहे से……
चंद रोज पहले शिक्षक दिवस मनाया गया और सभी शिष्यों ने अपने गुरुओं को बधाई दी. एक शिक्षक अपने छात्र के जीवन में अलग ही स्थान रखता है, लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे भी होते हैं, जिनको भक्षक बनते देर नहीं लगती. वो अपनी गुरु की मर्यादा को तार-तार करके ऐसे काम कर देते हैं, जिससे इस समाज को सिवाय बदनामी के और कुछ नहीं मिलता है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सटे नवी मुंबई से आया है, जहां पर शिक्षक ने अपने छात्र के साथ ऐसा बर्ताव किया, जिससे किसी भी रूह कांप जाए.
मुंबई (Mumbai) के पड़ोसी शहर नवी मुंबई के खारघर इलाक़े में एक शिक्षिका (Teacher) ने 3 साल की बच्ची को होमवर्क (Homework) पूरा न होने पर पहले बेहरमी से पीटा फिर लोहे का तवा गर्म करके उसे दागा. लड़की के शरीर पर जले हुए निशान की जांच में खुलासा हुआ कि साढ़े तीन साल की बच्ची को महिला शिक्षक ने गुस्से में तवा गर्म करके उसके शरीर में कई जगह लगा दिया.
इस मामले में महिला शिक्षक के खिलाफ बाल शोषण की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी खारघर की रहने वाली महिला है जो मकरंद विहार, घरकुल सोसाइटी सेक्टर 15 खारघर इलाके में ट्यूशन क्लास लेती है. अजीनाथ बावरे की साढ़े तीन साल की बेटी भी इसी ट्यूशन क्लास में पढ़ती है.
घर आने पर हुआ मामले का खुलासा
8 तारीख को हमेशा की तरह उसके माता-पिता (Parents) ने मासूम को शाम 4 बजे क्लास में छोड़ दिया और रात 8 बजे अपनी लड़की को वापस क्लास (Class) से घर लाए. वापस आने पर देखा तो बच्ची के गालों और हाथों पर जले के निशान पड़े हुए थे और पीड़िता कुछ बोल नहीं पा रही थी. हालांकि देर रात मामले का खुलासा हुआ और यह साफ हो गया कि उसे गरम तवे से मारा गया था. माता-पिता ने उसका इलाज किया और सोमवार देर रात महिला शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
स्रोत इंटरनेट मीडिया