Connect with us

उत्तराखंड

Uttarakhand: देवभूमि में नियमों की विरुद्ध खरीदी जमीन, तो होगा मुकदमा दर्ज, देखें ये रिपोर्ट:-

देहरादून: उत्तराखंड में भू कानून के प्रावधानों के खिलाफ भूमि की खरीद करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संदर्भ में तमाम जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर तमाम जिलों के जिलाधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट का अब भी शासन को इंतजार है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलों से इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी शासन को यह रिपोर्ट नहीं मिल पाई थी. तय समय सीमा तक सभी जिलों से शासन को रिपोर्ट नहीं मिलने की बात सार्वजनिक की थी.

https://x.com/DIPR_UK/status/1853461882922831958?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1853461882922831958%7Ctwgr%5Ea65a4c7cafc82d4e81bd5f7dd2c13eb28d70792a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fstate%2Fcase-will-be-filed-on-purchasing-land-in-uttarakhand-against-provisions-of-land-law-uttarakhand-news-uts24110406136

हरिद्वार और नैनीताल जिले के डीएम को 24 घंटे के भीतर पेश करनी होगी रिपोर्ट: वहीं, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों से बात की है और हरिद्वार के साथ ही नैनीताल जिले से भी 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं सीट से कांग्रेस पार्टी ने इन्हें दिया टिकट, देखें लिस्ट

वहीं, उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 के तहत शासन या जिला स्तर पर प्रदत्त भूमि की जानकारी लेने पर 11 जिलों से रिपोर्ट मिल गई है.

रुद्रप्रयाग और चंपावत में नहीं हुआ जमीन का गलत इस्तेमाल: हरिद्वार और नैनीताल को छोड़कर बाकी 11 जिलों से जमीनों की जानकारी मिल गई है.

जिसमें रुद्रप्रयाग और चंपावत में जमीन का गलत इस्तेमाल या नियमों के उल्लंघन का कोई मामला सामने नहीं आया है. जबकि, बाकी 9 जिलों में क्रय की गई जमीनों के इस्तेमाल के उल्लंघन के कई मामले आए हैं.

जिनमें से कुछ मामलों में जिला स्तर पर वाद संस्तुत कर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जिनमें भूमि का निर्धारित प्रयोजन के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया है, उनके संबंध में शासन की ओर से तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: 31st को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, किए चालान, देखें रिपोर्ट

दरअसल, उत्तराखंड में प्रत्येक परिवार के लिए अधिकतम 250 वर्ग मीटर भूमि खरीदने का ही प्रावधान है. ऐसे में शिकायतें मिल रही थी कि कई लोगों ने इस अधिकतम सीमा से काफी ज्यादा भूमि उत्तराखंड में खरीदी है. इतना ही नहीं विभिन्न प्रयोजनों से भूमि खरीदने के बाद उक्त भूमि पर संबंधित कार्य भी नहीं किया गया. ऐसी तमाम शिकायतों के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन्हें गंभीरता से लिया था और इस पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए थे.

सीएस राधा रतूड़ी ने मांगी थी एक हफ्ते के भीतर जमीनों की रिपोर्ट: वहीं, मुख्यमंत्री धामी की नाराजगी के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलों को एक हफ्ते के भीतर जमीनों की खरीद-फरोख्त का पूरा ब्यौरा शासन को देने के निर्देश जारी किए, लेकिन एक हफ्ते के भीतर जिलों ने ये रिपोर्ट शासन को उपलब्ध नहीं कराई, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित कर दिखाया था.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौरा हुआ शुरू, अब तक इतने लोग पार्टी से दे चुके हैं इस्तीफा, स्मिता मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने से हुए नाराज

खास बात ये है कि अब राज्य के विभिन्न जिलों ने भूमि खरीद की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. हरिद्वार के अलावा नैनीताल जिला ही इस रिपोर्ट को शासन को प्रेषित करने से रह गया है. इसी को देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अब इन दोनों ही जिलों के जिलाधिकारी को 24 घंटे का समय देते हुए शासन को यह रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

 इस मामले में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि भू कानून के प्रावधानों के खिलाफ भूमि की खरीद या भूमि खरीद संबंधी अनुमति के किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर ZALR ACT (Zamindari Abolition and Land Reforms Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.

स्रोत im

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823