आपदा
Lalkuan….चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने दिखाया दम, भारी जनसैलाब के साथ किया शक्ति प्रदर्शन
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने दिखाया दम, भारी जनसैलाब के साथ किया शक्ति प्रदर्शन
निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने भारी जन सैलाब के साथ शक्ति प्रदर्शन किया इस दौरान विधायक मोहन सिंह बिष्ठ सहित तमाम दिग्गज भाजपा नेता और कार्यकर्ता सहित पदाधिकारीगण शामिल रहे।
इस दौरान सभी साथ वार्डों के सभासद प्रत्याशी भी अपने समर्थक के साथ जन सैलाब के साथ शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की मतदाताओं से अपील की।
वहीं पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आज की रैली से सबको पता चल गया है कि जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में है उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है जिसकी बदौलत क्षेत्र में कई विकास कार्य हो रहे हैं।
यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के जीतने के बाद गोला रोड पर ओवर ब्रिज सहित क्षेत्र की जो भी जनसमस्याएं हैं उसका प्रभावित तरीके से निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने कहा की आज से कार्यकर्ताओं में जोश का नया संचार हुआ है जो मतदान तक बना रहेगा और जनता का माहौल भाजपा के पक्ष में देखने को मिल रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि विधायक और सरकार उनके साथ है उन्हें अब लालकुआं की जनता का आशीर्वाद चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि जनता ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया तो वह किसी को निराश नहीं करेंगे और जो भी विकास कार्य होने हैं उनका वह प्राथमिकताओं के साथ निस्तारण करने का काम करेंगे उनके घर के दरवाजे हमेशा लालकुआं की जनता के लिए खुले रहेंगे।
वहीं युवा एवं दिग्गज भाजपा नेता दीपेंद्र सिंह कोश्यारी ने कहा कि आज की रैली ने यह दिखा दिया है कि जनता भाजपा को चाहती है साथ ही केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार के बाद अब यहां की जनता इसमें ट्रिपल इंजन लगाने का काम करेगी ताकि नगर क्षेत्र के जो भी विकास कार्य होने हैं वह प्रेमनाथ पंडित के अध्यक्ष बनने के बाद पूरे किया जा सके।