आपदा
(उत्तराखंड आपदा) बागेश्वर में बारिश ने मचाया तांडव, पढ़ें ताजा अपडेट
बागेश्वर : पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार वर्षा का कहर टूट रहा है। पहले पिथौरागढ़ के धारचूला में बारिश ने मुसीबतें खड़ी की और अब बागेश्वर के कपकोट में अतिवृष्टि (heavy rain in Kapkot, Bageshwar) ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
भारी बारिश से यहां एक पैदल पुल बह गया है। सौंग मोटर मार्ग में जगह-जगह बोल्डर गिरने से यातायात प्रभावित हो गया है।
कपकोट में पिछले 12 घंटे के भीतर 107 एमएम बारिश हुई है (heavy rain in Kapkot, Bageshwar) , जिसके कारण लाथी गांव निवासी धर्मा देवी पत्नी बलवंत सिंह का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया है। उनका घरेलू सामान मलबे में दब गया है। कपकोट और नगर पंचायत को जोड़ने वाली पुलिया बह गई है। यह पुलिया महगाड़ी गधेरे पर बनी थी। इसके साथ ही ऐठाण नहर में मलबा भर गया है। जिसके कारण पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है। नहर समेत गांवों के रास्ते तहस-नहस हो गए हैं। एक आवासीय मकान भी भरभरा कर गिर गया है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं है। मगर पांच मोटर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया