उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग। इतने युवक-युवतियों का सामूहिक धर्म परिवर्तन और फिर निकाह का ऐलान, मौलाना तौकीर रजा ने मांगी परमिशन, अलर्ट……
इस बार भी सावन से पहले मौलाना तौकीर रजा ने बरेली को आग में झोंकने का प्रयास कर दिया है. सावन 22 जुलाई से शरू हो रहा है. उससे पहले 21 जुलाई को तौकीर राजा ने हिन्दुओं के सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह का ऐलान कर दिया है. अपने बयानों पर काबू न करने और सभी पर आरोप लगाने वाले तौकीर रजा ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. वहीं योगी सरकार किसी भी हालात में इस कार्यक्रम के लिए परमिशन देने के मूड में नहीं है.
इस मामले पर बरेली एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को एक कार्यक्रम आयोजन के लिए एक एप्लीकेशन दी गई है. जिसकी जांच पुलिस और एलआईयू द्वारा की जा रही है. जिसकी जांच के बाद आख्या प्रेषित की जाएगी. बरेली पुलिस समस्त जनपद वासियों को आश्वस्त करती है किसी को सूरत में शहर या जनपद की शांति व्यवस्था के साथ शरारत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई ऐसा प्रयास भी करेगा तो पुलिस उसे पूरी सख्ती और ताकत के साथ हैंडल करेगी. बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का कोई भी आयोजन जनपद में नहीं होने दिया जाएगा.
तौकीर रजा ने जिला प्रशासन से मांगी है अनुमति
सोमवार को IMC प्रमुख तौकीर रजा ने कहा था कि 21 जुलाई को सामूहिक धर्म परिवर्तन कर निकाह करवाया जाएगा. 23 लड़के लड़कियों के सामूहिक धर्म परिवर्तन का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को एक साथ 5 लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर सामूहिक निकाह होगा. तौकीर रजा ने कहा हमने जिला प्रशासन से सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह की परमीशन मांगी है. तौकीर रजा ने कहा कि हमने तो परमीशन मांगी है. हिन्दू तो वो भी नहीं मांगते। बड़ी संख्या में मुस्लिम लड़कियों ने धर्म परिवर्तन कर हिंदुओं से विवाह किया है. मौलाना तौकीर रजा ने कहा 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में पहले चरण में 5 जोड़ो का धर्म परिवर्तन और निकाह होगा.
बरेली के हिंदू धर्म गुरुओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर राजा के 21 जुलाई को सामूहिक धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के ऐलान पर बरेली के हिंदू धर्म गुरुओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्री शिरडी साईं सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने मौलाना तौकीर रजा के इस एलान का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र माह में मौलाना तौकीर राजा का इस तरह का ऐलान कहीं ना कहीं बरेली की शांति को भंग करने की एक साजिश है. उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर राजा हमेशा अशांति फैलाने वाले बयानों को जारी करते हैं.
उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर राजा ने जो धर्म परिवर्तन का ऐलान किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही जिला प्रशासन से पंडित सुशील पाठक ने अपील की है कि वह मौलाना तौकीर राजा के खिलाफ 23 युवक युवतियों के धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथी उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि मौलाना तौकीर राजा को इस आयोजन की परमिशन नहीं देनी चाहिए. साथ ही योगी सरकार से मौलाना तौकीर राजा के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग पंडित सुशील पाठक ने की है.
केके शंखधार ने तौकीर रजा को बताया दंगे का आरोपी
अब तक 100 से ज्यादा मुस्लिम युवतियों की घर वापसी करवाने वाले पंडित के के शंखधार ने तौकीर रजा को दंगे का आरोपी बताते हुए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
पंडित केके शंखधार ने कहा कि तुम्हारे पूर्वज भी तो हिंदू थे. आ जाइए हम आपको घर वापसी करवाते है. मौलाना तौकीर रज़ा के हिंदू लड़के लड़कियों के सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम युवतियों की घर वापसी करवाने वाले पंडित के के शंखधार ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि तौकीर रज़ा 2010 दंगे के आरोपी है और सावन महीने में शहर का माहौल बिगड़ना चाहता है.
स्रोत im