उत्तर प्रदेश
Good Job: हाईस्कूल की छात्रा अयानी बनीं एक दिन की डीएम, निपटाए ये दो जरूरी मामले, देखें रिपोर्ट:-
महोबा (यूपी)
मिशन शक्ति 5.0 के तहत हाईस्कूल की छात्रा अयानी सिंह को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। उन्होंने प्रशासनिक दायित्वों का निर्वाहन किया और फरियाद लेकर आईं महिलाओं की समस्याएं सुन निराकरण का भरोसा दिया।
अयानी सिंह केंद्रीय विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी रनबहादुर वर्मा ने बताया कि डीएम मृदुल चौधरी के निर्देश पर डीपीओ कार्यालय में अयानी सिंह को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया।
अयानी सिंह ने प्रोबेशन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से परिचय लिया और विभागीय कार्य के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीपीओ कार्यालय में छह माह से पेंशन न मिलने की शिकायत लेकर आईं ननौरा निवासी सावित्री ने बताया कि उन्हें छह माह से पेंशन नहीं मिल रही है। तब अयानी सिंह ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और कर्मचारियों को बुलाकर मौके पर निस्तारण कराया।
कर्मचारियों ने बताया कि डीबीटी न होने के कारण सावित्री को पेंशन नहीं मिल रही थी। इसके बाद फरियादी सावित्री की डीबीटी प्रक्रिया पूरी कराई गई। जैतपुर के मोहल्ला करारीपुरा से आईं आकांक्षा व उसके भाई आकाश ने बताया कि उनके माता व पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया। उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए स्पाॅन्सरशिप योजना का लाभ दिलाया जाए।
आयानी सिंह के निर्देश पर कर्मचारियों ने आकांक्षा व आकाश की स्पॉन्सरशिप योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई गई। अयानी सिंह का कहना है कि उनका सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी संगीता राजपूत, वन स्टाफ सेंटर की प्रशासक क्षमा, चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कॉआर्डीनेटर दीपक कुमार, अनिल आदि मौजूद रहे।
स्रोत im