उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद। भारत किसान यूनियन (रजि.) के जिला अध्यक्ष मुकर्रम चौधरी ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद
भारत किसान यूनियन (रजि.) के जिलाध्यक्ष मुकर्रम चौधरी द्वारा ग्राम नाखूनका में एक सभा के दौरान अपनी जिला कार्यकारिणी संगठन का विस्तार करते हुये मनोनयन पत्र प्रदान किये, जिसमें मोनिस मलिक को जिला मंत्री, रईस अहमद जिला सचिव, तौफीक अहमद को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित किया गया।
जिला अध्यक्ष मुकर्रम चौधरी द्वारा सभा में पूर्व सांसद एवं यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद खान के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभा की अध्यक्षता की इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुरादाबाद में किसी भी किसान अथवा मजदूर भाई का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
साथ ही यह प्रण लेते हुए ऐलान किया गया कि वह जिला मुरादाबाद को भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने के अथक प्रयास करेंगे यदि मुरादाबाद का कोई भी किसान एवं मजदूर भाई किसी भी सरकारी योजना से महरूम हुआ अथवा किसी लोकसेवक के भ्रष्टाचार का शिकार हुआ तो संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सभी किसान भाइयों से एकजुट रहने की अपील भी की।
राष्ट्रीय महासचिव आरिफ चौधरी ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है परन्तु भारतीय किसानों की स्थिति अत्यधिक दयनीय है। सरकार को चाहिये कि आर्थिक आधार पर किसानों को 10-10 हजार रू० महीना पेंशन, मुफ्त बिजली व स्वास्थ्य सेवायें देना अति आवश्यक एवं न्याय संगत है ताकि उनकी स्थिति में सुधार आ सके। सभा में जिला उपाध्यक्ष जावेद खान, डॉ. कफ़िल अहमद सलमानी, वली मोहम्मद, समाजसेवी जिलानी रज़ा, नबी हसन, अरुण ठाकुर, यशपाल सिंह, फरमान चौधरी, शहज़ाद ठेकेदार, रज़ा अंसारी, नदीम खान सहित सैकड़ो किसान व ग्रामवासी एवं यूनियन के सदस्यगण मौजूद रहे।