उत्तर प्रदेश
डेढ़ माह के बच्चे का परिवार वाले करवा रहे थे खतना, और फिर…..
खतना के दौरान एक डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई। नाई की लापरवाही से उनकी नस कट गई थी, जिससे बहुत ज्यादा खून बह गया था। उसकी इलाज के दौरान जान चली गई। बच्चे के घरवालों ने नाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से आरोपी दुकान बंद कर फरार है। पुलिस आरोपी तलाश कर रही है।
यह है पूरा मामला
बरेली के वाजिद का डेढ़ माह पहले बेटा हुआ था। रविवार को उसका खतना होना था। दादा रफीक ने पहचान के नाई कबीर को बुलाया था। उसने बच्चे का खतना किया, तो नस कट गई। यह देख परिवार वालों ने कहा कि इसके खून बह रहा है।
कबीर ने मामले को गंभीरता से ना लेते हुए कहा कि कुछ देर में बंद हो जाएगा। परिवार ने एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन खून बहता रहा।
इस दौरान बच्चा दर्द से कराहता रहा। परिवार ने हालत में सुधार ना होने पर बच्चे को फरीदपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। उसका कुछ देर इलाज हुआ, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
नाई के खिलाफ मामला दर्ज
डॉक्टर ने बताया कि खतना के दौरान नाई ने लापरवाही की, जिससे उसकी नस कट गई। इस दौरान बच्चे के शरीर से काफी खून निकल गया था, जिससे उसकी जान चली गई। थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने कहा कि रफीक ने नाई कबीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
स्रोत im