जन मुद्दे
तेजी से बदली डेमोग्राफी तो भाजपा विधायक ने इस जिले को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की उठायी मांग, जाने क्या है पूरा मामला
उत्तर बंगाल पर घमासान मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, निशकांत दुबे के बाद अब बीजेपी विधायक गौरी शंकर दास ने अब मुर्शिदाबाद को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग उठाई है।
गौरी शंकर दास, मुर्शिदाबाद से भाजपा विधायक है। दास ने मुर्शिदाबाद को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग उठाने के पीछे तर्क भी दिया है। उन्होंने कहा,’ये इलाका बांग्लादेश की ओर से आने वाले आतंकियों का एट्री पॉइंट बन गया है।’
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, मुर्शिदाबाद से बीजेपी विधायक गौरी शंकर दास ने कहा कि इस पूरे इलाके के डेमोग्राफी बदल गई है और यहां हिंदुओं की संख्या कम होती जा रही है।
दास ने दावा किया कि मालदा, मुर्शिदाबाद, रायगंज और उत्तरी 24 परगना के कुछ हिस्सों को ग्रेटर बांग्लादेश में शामिल करने की एक बड़ी साजिश रची जा रही है। इसे रोकने का एक मात्र तरीका यह है कि मुर्शिदाबाद को UT बना दिया जाए।
तभी बंगाल और भारत को बचाया जा सकता है। दास का कहना है कि वो 2022 से ही इस मुद्दे और मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख रहे हैं। खबर के मुताबिक, मुर्शिदाबाद की स्थिति बहुत गंभीर है।
इलाके में हर साल घुसपैठ हो रही है, इससे हमारे देश की सुरक्षा को खतरा है। इलाके में कानून को कोई शासन नहीं है। इतना ही नहीं, इसे पूरे इलाके के डेमोग्राफी बदल गई है। पहले यहां 53 प्रतिशत हिंदू थे और 47 प्रतिशत मुस्लिम आबादी थी।
लेकिन, अब हालात बदल चुके है और यहां हिंदूओं की संख्या 23 प्रतिशत रह गई है। जबकि, मुस्लिमों की आबादी बढ़कर 73 प्रतिशत हो गई है। दास से पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की मांग की थी।
स्रोत im