उत्तर प्रदेश
(जॉब अलर्ट) पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती , ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन मांगेगा।
इस भर्ती के माध्यम से यूपी पुलिस विभाग के कुल 37,000 पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन ऑनलाइन मोड में आवेदन कर पाएंगे। बता दें कि इस भर्ती को लेकर मिशन रोज़गार यूपी में आधिकारिक अपडेट पहले ही जारी किया जा चुका है।
हालांकि, इन पदों पर भर्ती के लिए फिलहाल अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नोटिफिकेशन जनवरी के आखिर तक या फरवरी में जारी किया जा सकता है। जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लगातार नजर बनाए रखना चाहिए। नोटिफिकेश जारी होने के बाद ही आवेदन शुरू होने की तारीख पता चलेगी।
चयन प्रक्रिया
Police constable recruitment :यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। ये सभी राउंड क्लियर करने के बाद अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
योग्य उम्मीदवार
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की होनी चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए।
- महिलाओं के आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच रखी गई है।
जरूरी दस्तावेज
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज की फोटो की स्कैन कॉपी
- कैंडिडेट के साइन की स्कैन कॉपी
स्रोत इंटरनेट मीडिया