हिमाचल प्रदेश
स्कूली बच्चों को डरा धमका कर की जा रही थी पैसों की वसूली, सच्चाई जान परिजनों के उड़े होश
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक निजी स्कूल में बच्चों से हफ्ता वसूली का मामला सामने आया है. फिलहाल, यहां पर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी नाबालिग है और पुलिस ने उन्हें डिटेन किया है।
जानकारी के अनुसार, सोलन के डीएवी स्कूल का यह मामला है. बीते काफी दिन से यह वसूली चल रही थी, जिसे स्कूल के अन्य सीनियर्स अंजाम दे रहे थे. ये बच्चों को डरा-धमकाकर पैसे लेते थे. अब तक करीब 3 लाख रुपये वसूली की बात सामने आई है।
दरअसल, सोलन के बायपास पर DAV स्कूल है. यहां पर 2 विद्यार्थियों से जबरन पैसे की वसूली की जा रही थी. इस बात का पता तब चला, जब बच्चों के घर से पैसे गायब होने लगे. परिजनों ने जब अपने बच्चों से पूछा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. बच्चों ने घरवालों को बता कि कुछ युवकों की गैंग उन्हें डराती है। और उन्हें घर से पैसा लाने पर मजबूर करती है. इसके चलते उन्होंने पैसा घर से चुरा कर युवकों की गैंग को दिया है. इसके बाद परिजनों ने जाल बिछाया और इस गैंग में शामिल दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
परिजनों ने बताया कि पिछले कई महीनों से यह सिलसिला चला हुआ था. आज यह युवकों की गैंग हफ्ता वसूली कर रही है और बाद में कोई बड़ी आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्त हो सकती है. जानकारी के अनुसार, युवकों की यह गैंग भी स्कूल के विद्यार्थियों की है और इस पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सोलन के SP गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि केस की जांच की जा रही है।
स्रोत im