उत्तराखंड
बड़ी खबर। इनामी बदमाश को लालकुआं पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार, पढें रिपोर्ट:-
लालकुआं। 05 हजार का ईनामी लंबे समय से चल रहा था फरार,
लालकुआं पुलिस पश्चिम बंगाल से कर लाई गिरफ्तार
* प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल महोदय* द्वारा जनपद नैनीताल मे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
*इसी क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, में *संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में * डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* के नेतृत्व में थाना लालकुआं पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 118/19 धारा 420 भादवी व 3 यूपीआईडी एक्ट के ST no-05/21 में माननीय न्यायालय द्वारा *अभियुक्त स्नेहासिक भट्टाचार्य* पुत्र विजन बिहार भट्टाचार्य निवासी पांचहरि पूर्णहरि थाना भूपति नगर जिला पूर्वी मिदनापुर पश्चिम बंगाल मसरूर/इनामी के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट की तामिल के क्रम में वारंटी व इनामी अभियुक्त को काफी अथक व मेहनत प्रयास से सुरागरसी-पतारसी करते हुए *कोलकाता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार* किया गया है।
गिरफ्तारी टीम
1- चौकी प्रभारी बिंन्दुखत्ता गौरव जोशी
2- हे0 का0 त्रिलोक सिंह
कांस्टेबल
3- का0 दयाल नाथ