Connect with us

उत्तराखंड

बड़ी खबर। इनामी बदमाश को लालकुआं पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार, पढें रिपोर्ट:-

लालकुआं। 05 हजार का ईनामी लंबे समय से चल रहा था फरार,
लालकुआं पुलिस पश्चिम बंगाल से कर लाई गिरफ्तार

* प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल महोदय* द्वारा जनपद नैनीताल मे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

*इसी क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, में *संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में * डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* के नेतृत्व में थाना लालकुआं पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 118/19 धारा 420 भादवी व 3  यूपीआईडी एक्ट के ST no-05/21 में माननीय न्यायालय द्वारा *अभियुक्त स्नेहासिक भट्टाचार्य* पुत्र विजन बिहार भट्टाचार्य निवासी पांचहरि पूर्णहरि थाना भूपति नगर जिला पूर्वी मिदनापुर पश्चिम बंगाल मसरूर/इनामी के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट की तामिल के क्रम में वारंटी व इनामी अभियुक्त को काफी अथक व मेहनत प्रयास से सुरागरसी-पतारसी करते हुए *कोलकाता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार* किया गया है।

गिरफ्तारी टीम
1- चौकी प्रभारी बिंन्दुखत्ता गौरव जोशी
2- हे0 का0 त्रिलोक सिंह
कांस्टेबल
3- का0 दयाल नाथ

More in उत्तराखंड

  • उत्तराखंड

    Lalkuan News: लालकुआं में बस स्टॉपेज बनाने को लेकर देखें ये ताजा अपडेट:-

    By

    Lalkuan News: लालकुआं में बस स्टॉपेज बनाने को लेकर देखें ताजा अपडेट:- लालकुआं (नैनीतालरिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार...

  • उत्तराखंड

    Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों में वेटलिफ्टिंग में विवेक पांडे ने ये अहम पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान……

    By

    विवेक पांडे ने पुरुषों की 109+ भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीत, उत्तराखंड का मान बढ़ाया उत्तराखंड के विवेक पांडे ने पुरुषों की 109+ किलोग्राम भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले साल उत्तराखंड ने इस श्रेणी में भाग नहीं लिया था।  चंपावत जिले के टनकपुर निवासी विवेक ने महज दो साल पहले वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की थी। अपनी इस सफलता पर उन्होंने अपने माता-पिता और कोच को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, “मैंने दो साल पहले वेटलिफ्टिंग शुरू की थी। मेरे कोचेस ने मेरी बहुत मदद की। मैं अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देता हूं।”  विवेक की इस सफलता ने राज्य के वेटलिफ्टिंग क्षेत्र को नई पहचान दी है और उनके इस पदक से प्रेरित होकर उत्तराखंड के कई युवा इस खेल की ओर आकर्षित हो सकते हैं।

  • उत्तराखंड

    Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों में देवभूमि की बेटी ज्योति वर्मा ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता ये पदक

    By

    उत्तराखंड की बेटी ज्योति वर्मा ने 38वें राष्ट्रीय खेल में मार्शल आर्ट वूशु की चांगक्वान प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।  उनकी इस उपलब्धि से राज्य का राष्ट्रीय खेल में पदक खाता खुला, जिससे पूरे उत्तराखंड में हर्ष और गर्व का माहौल है।   खेल मंत्री रेखा आर्या ने ज्योति वर्मा को इस ऐतिहासिक  उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।  सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मेरी बेटी, मेरा अभिमान” अभियान को साकार करते हुए, राज्य के सुरक्षा अधिकारियों ने भी ज्योति वर्मा के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी खुशी  जाहिर की। वहीं, जब ज्योति वर्मा वॉलीबॉल के फाइनल मैच को देखने पहुंचीं, तो उत्तराखंड सरकार के सुरक्षा अधिकारियों ने उनके साथ तस्वीर लेकर एक नया स्लोगन दिया— “हमारे राज्य की बेटी, हमारा अभिमान।”  ज्योति की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे राज्य के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं और यह जीत उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए एक नई प्रेरणा बनी है।

  • उत्तराखंड

    Lalkuan News: मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामी के ही बच्चे कर लिया अपहरण, बोला लालकुआं में अकेले मिलो, और फिर……

    By

    लालकुआं/हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक पर अपनी मामी के पांच वर्षीय बेटे के अपहरण का...

  • उत्तराखंड

    OMG : पहले अपने पति को किडनी बेचने के लिए किया राजी, फिर पैसा मिलते ही प्रेमी संग हुई फरार, रकम जानकर हो जाएंगे हैरान…….

    By

    एक विचित्र और चौंकाने वाली घटना में, एक महिला के विश्वासघात ने सभी को हैरान कर...

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823