Connect with us

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा (यूपी) उपद्रवियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई, 37 नामजद और 3750 अज्ञात के खिलाफ FIR, दबिश जारी, हल्द्वानी पुलिस भी अलर्ट मोड पर…….

संभल। बवाल थमने के बाद अब संभल के कई मोहल्ला ने केवल सूने पड़े हैं बल्कि यहां के घरों से लोग फरार हो चुके हैं। पुलिस ने जिन सात रिपोर्ट में 37 नामजद और लगभग 3750 अज्ञात लोगों को शामिल किया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पूरी रात अलग अलग स्थानों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।

Advertisement

हालांकि लोगों का दावा है पुलिस के द्वारा बवाल के बाद ही कार्रवाई को गई थी तभी लोग अपने घरों को छोड़कर फरार हो गए। ज्यादातर लोगों के घरों पर ताले लटके हुए हैं। मोहल्ला कोट गर्वी जोकि जामा मस्जिद के निकट है, आसपास दो हजार से अधिक घरों के लोग गायब हैं।

यहां के ज्यादातर लोगों को पुलिस ने नामजद किया है जबकि इसी मोहल्ले के लोग पुलिस की कार्रवाई के निशाने पर हैं। इसके अलावा नखासा क्षेत्र के तुर्तीपुर इल्हा में भी लोग अपने घरों में ताला लगाकर फरार है, जिन्हें पुलिस की गिरफ्तारी का भय सता रहा है।

पूर्व नियोजित थी हिंसा

पुलिस का मानना है कि रविवार को संभल में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी। इसके लिए न सिर्फ ईंट पत्थर एकत्र कर रखे गए थे, बल्कि ऐसे हथियार भी तैयार किए गए थे, शायद अब कहीं नजर नहीं आते। समझा जाता है कि यह तैयारी कुछ दिन पहले ही की गई होगी।

हिंसा के दौरान खदेड़े गए उपद्रवियों के जूते चप्पल व अन्य सामान के साथ ही पुलिस को दोधारे खंजर जैसे हथियार मिले हैं। इसके दोनों ओर चाकू की तरह तेज धार और बीच में पकड़ने के लिए मूठ बनाई गई है। संभल बवाल में एक आरोपित से बरामद हुआ दोनों तरफ से बार करने वाला चाकू। 

सर्वे के दौरान एकत्रित हो गए लोग

कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव किया था। इसके साथ फायरिंग भी की गई थी। इसमें चार लोगों की मौत भी हो गई थी। उपद्रवियों के पास ऐसे हथियार भी थे, जिन्हें भीड़ में प्रयोग कर चंद मिनट में ही तमाम लोगों को घायल किया जा सकता था। पुलिस को दंगाइयों से मिले इस अजीब से हथियार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौरा हुआ शुरू, अब तक इतने लोग पार्टी से दे चुके हैं इस्तीफा, स्मिता मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने से हुए नाराज

कुछ लोग दोधारी खंजर बता रहे हैं तो कुछ ने इसे हलाड़ी खंजर भी बताया है। पुराने जमाने के इस हथियार का पहले इस्तेमाल होता था, लेकिन अब यह लुप्त हो चुका है। पुलिस का मानना है कि इसे घर में तैयार किया गया है। इसमें बीच में पकड़ने के लिए मूठ भी होती है जो इसमें नहीं लगी है।

इंटरनेट सेवा आज भी बंद

रविवार को हुए बवाल के बाद प्रशासन ने संभल तहसील क्षेत्र मे इंटरनेट व्यवस्था काे बंद करा दिया था, जिससे किसी भी प्रकार की अफवाहों को इधर उधर प्रसारित न किया जा सके। क्योंकि बवाल को बढ़ावा देने में अफवाहों की अहम भूमिका होती है।

प्रशासन की ओर से उठाए इस कदम के बाद देर शाम को ही बीएसएनएल के अलावा कई अन्य निजी कंपनियों की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था। सोमवार की सुबह को लोगों ने सोचा कि अब इंटरनेट सेवा बहाल हो जाएगी, लेकिन दिन भर इंटरनेट सेवा ठप रही।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बवाल के तीसरे दिन मंगलवार को भी नगर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद रखने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की गई है।

इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण लोगों के हाथ में मोबाइल शोपीस बने हुए दिख रहे थे। वही रविवार को ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए थे। इसी के चलते सोमवार को सुबह से ही स्कूल कॉलेजों के गेट पर ताले लटके हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: लालकुआं सीट से कांग्रेस पार्टी ने इन्हें दिया टिकट, देखें लिस्ट

हिरासत में लिए गए 21 लोगों के स्वजन रात भर रहे चिंतित, थाने में की जानकारी

संभल बवाल के प्रकरण में पुलिस के द्वारा कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें 22 संभल कोतवाली पुलिस और तीन नखासा पुलिस ने गिरफ्तार किए है। 21 लोगों को रविवार को दिन में ही पुलिस के द्वारा हिरासत में लेने के बाद कई परिवार वालों को अपने लोगों की चिंता होने लगी और इधर-उधर तलाश में लग गए। जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इसकी सूचना दिनभर स्वजन को नहीं मिल पाई और वह सभी संबंधियों के अलावा इधर-उधर अपने परिवार के सदस्यों को तलाशते रहे।

हालांकि सोमवार की सुबह में मामला शांतिपूर्ण होने पर लोग अपने-अपने परिवार के सदस्यों को तलाशने के लिए थाने पहुंच रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया या जो देर रात तक घर नहीं पहुंच पाए।

उपद्रवियों पर होगी एनएसए की कार्रवाई: एसपी

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। इसके लिए बवाल में घायल हुए पुलिस कर्मियों के बयान भी दर्ज कराए जा रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

बवाल में शामिल लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि घटना के बाद अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया है। हालांकि अब शांति व्यवस्था कायम है। मोबाइल की इंटरनेट सर्विस बंद करा दी गई है। दोनों पक्षों की रजामंदी से सर्वे की शुरुआत हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: कांग्रेस से इन्हें मिला टिकट तो शुरू हो सकता है इस्तीफों का दौरा:- सूत्र, खुलकर नाराजगी आ रही सामने

हल्द्वानी। संभल के जामा मस्जिद में हिंसा के बाद सुरक्षा की दृष्टि से हल्द्वानी में पुलिस अलर्ट हो गई है। यहां कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। खुफिया विभाग भी सतर्क हो चुका है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि हिंसा का माहौल बन गया। इस बीच पुलिस और वहां मौजूद लोगों में पथराव की स्थिति बन गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।

कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर की टीम दूसरी बार यहां सर्वे करने पहुंची थी। जिसके बाद यह घटना हुई। इसका इनपुट मिलने के बाद हल्द्वानी पुलिस भी सक्रिय हो गई है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही सभी थाना चौकियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

क्या हुआ था हल्द्वानी में 

फरवरी 2024 में उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसा व नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम पर समुदाय व‍िशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में आग लगा दी। वहां खड़े पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहन पेट्रोल बम से जला डाले। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह थाने से भागकर जान बचाई थी। इस हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई थी। 

स्रोत im

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823