क्राइम
Big Breaking: सिर्फ मंदिरों में चोरी करता था शौकीन उर्फ शानू, और फिर योगी की पुलिस ने……….
चंदौसी (संभल)। गांव करेली के जंगल में शनिवार की तड़के पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 26 अक्तूबर को शनिदेव मंदिर में चोरी का आरोपी बदायूं जनपद के हिस्ट्रीशीट शौकीन उर्फ शानू पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
जबकि उसका साथी फरार हो गया है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, बाइक और मंदिर से चोरी किए गए घंटे बरामद किए हैं।
चंदौसी कोतवाली पुलिस को शनिवार तड़के सूचना मिली थी कि 26 अक्टूबर को शनिदेव मंदिर में हुई चोरी में शामिल बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए करेली की मढ़ैया तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी शाहरुख फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश शौकीन उर्फ शानू बदायूं जनपद के थाना इस्लामनगर के मोहल्ला बारिशनगर का निवासी है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। चंदौसी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। उसके फरार साथी शाहरुख की तलाश जारी है।
पुलिस ने फरार आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोर शौकीन ने बताया कि वह विशेष रूप से हिंदू मंदिरों को निशाना बनाता था। वह मौका पाकर मंदिरों में घुसता और दानपात्र से पैसे चुराने के साथ-साथ देव प्रतिमाओं को भी क्षतिग्रस्त कर देता था।
उसने संभल और बदायूं जिलों के दर्जनों मंदिरों में चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। शौकीन पहले भी मंदिरों में चोरी करने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है।
पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बदायूं के शातिर शौकीन उर्फ शानू को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। दूसरा आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। शानू बीते दिनों शनिदेव मंदिर में हुई चोरी में शामिल था। -श्रीश्चंद्र, एएसपी संभल
स्रोत im