क्राइम
(बड़ी खबर) यह मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुआ शक्तिशाली बम विस्फोट, 30 की मौत, पढ़ें पूरी खबर
पेशावर, एजेंसियां। पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए एक शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन आपात स्थिति में है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। बम विस्फोट की प्रकृति की जांच हो रही है। यह एक आत्मघाती हमला मालूम पड़ रहा है।
समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बम धमाका पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार (Qissa Khwani bazaar) इलाके में जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब नमाजी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। यह एक शिया मस्जिद जो काफी व्यस्ततम इलाके में मौजूद है। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।