क्राइम
सावधान। यहां लुटेरी दुल्हनों का आतंक, पहले की शादी फिर गहने और कैश लेकर हुईं फरार…..
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हनों का आतंक देखने को मिल रहा है. इन लुटेरी दुल्हनों के द्वारा अलीगढ़ के दो परिवार से लाखों रुपये की कीमत के जेवरात लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. शादी के दूसरे दिन ही लुटेरी दुल्हन फरार हो गई।
इन दुल्हनों की शादी बिचौलिया के माध्यम से हुई थी. दुल्हनों के फरार होने के बाद से ही दुल्हन व उनके परिजनों के मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के सुरेंद्रनगर इलाके के दो परिवारों के साथ हुई वारदात में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर बिचौलियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, आपको बताते चलें कि अलीगढ़ में एक ही थाने क्षेत्र के एक ही इलाके में शादी के बाद दो परिवारों को लुटेरी दुल्हन लाखों का चूना लगाकर फरार हो गई. थाना क्वार्सी इलाके के सुरेंद्रनगर के रहने वाले मानव बंसल की शादी नेहा के साथ पुष्पा, बबलू और कमलेश नाम के बिचौलिया के माध्यम से कराई गई. बिचौलिया लड़की दिखाने के लिए लड़के पक्ष को खुर्जा के चामुंडा मंदिर लेकर गए थे।
कैश, जेवर लेकर भाई के साथ फरार हुई दुल्हन
जानकारी देते हुए पीड़ित दूल्हा मानव बंसल ने बताया कि खुर्जा में ही 14 मई को नेहा से शादी हो गई थी. इसके बाद दुल्हन सुरेंद्रनगर स्थित दूल्हा मानव बंसल के घर आ गई. 2 दिन तक रहने के बाद नेहा ने बोला कि हमारे यहां एक रिवाज है कि दो दिन रहने के बाद एक दिन मायके जाना होता है. इस पर सास और ससुर ने मना किया तो दुल्हन नेहा ने मायके जाने जिद की. इसके बाद उसे मायके जाने की इजाजत दे दी गई।
पत्नी नेहा को लेने उसका भाई और भाभी घर आ गए और अपने साथ नेहा को ले गए. उसके बाद जब ससुराल वापस आने के लिए नेहा को फोन किया गया तो, नेहा ने कहा कि मैं अपने भाई के साथ अलीगढ़ आ रही हूं
काफी देर बीत जाने के बाद जब नेहा के भाई को फोन किया तो, उसने कहा कि आधे घंटे में घर पहुंच जाएंगे रास्ते में हैं. लेकिन, इसके बाद से ही न तो नेहा ने मोबाइल उठाया और न ही उसके भाई ने. दूल्हा मानव बंसल ने बताया कि घर से काफी ज्वेलरी नेहा अपने साथ ले गई. इसमें चार चूड़ियां, सोने की चैन, मंगलसूत्र, बिछुआ तोड़िया, लॉन्ग और गले का हार सहित नगद रुपये भी शामिल है. मानव का कहना है कि यह 20-25 लोगों का ग्रुप है. इसके खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, अब नए-नए मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।
4 लाख के जेवर लेकर फरार हुई दुल्हन
वहीं ऐसा ही दूसरा मामला थाना क्वार्सी के ही सुरेंद्रनगर इलाके के ही दिनेश के साथ हुआ. दिनेश की शादी भी मानव बंसल की शादी कराने वाले बिचौलिया ही थे. दिनेश की शादी 16 तारीख को पूजा के साथ मंदिर में हुई. शादी का वीडियो भी बना. शादी के अगले दिन पूजा बाजार जाने के लिए कहने लगी।
जब पति दिनेश अपनी पत्नी पूजा को लेकर बाजार गए तो रास्ते से ही पूजा भाग गई. और अपने साथ करीब 4 लाख रुपये के जेवर भी ले गई. इसके बाद से पूजा का मोबाइल भी बंद आ रहा है।
वहीं पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि शादी कराने के नाम पर बिचौलियों ने दोनों परिवार से 80-80 हजार रुपये नगद लिए थे. अब दोनों पीड़ित पक्ष में पुलिस से कानूनी कार्रवाई की कर न्याय मांग की है।
दोनों मामलों पर थाना क्वार्सी प्रभारी विजयकांत शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित पक्ष से पूछताछ की जा रही है घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।
स्रोत im