Connect with us

उत्तर प्रदेश

छात्रा को कार में खींचा, दुष्कर्म किया, अब पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच

सिकंदरा थाना क्षेत्र में युवक ने शनिवार शाम इंजीनियरिंग छात्रा को जबरन कार में बिठाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर आगरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। छात्रा लखनऊ की रहने वाली है और डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से अध्ययन कर रही थी। घटना के बाद से वो अवसाद में आ गई है।

लखनऊ की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा है। शिवांश सिंह नामक उससे एक वर्ष सीनियर है और पढ़ाई पूरी कर चुका है। शिवांश ने दस अगस्त की शाम कारगिल चौराहे के पास उसे रोका। जबरन हाथ पकड़कर कार में खींच लिया। कार में ड्राइवर सीट के पीछे कपड़े से विभाजन किया हुआ था। कार की खिड़कियों पर भी पर्दे लगे हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उड़ान योजना के तहत राज्य के इन शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू, देखें किराया विवरण और रूट

आरोपित ने किसी तहर से उसके हाथ बांध दिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अर्धनग्न अवस्था में उसे सड़क पर फेंक फरार हो गया। अगले दिन सिकंदरा थाना जाकर शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला रंगभरी एकादशी का जुलूस, चर्चित CO अनुज चौधरी ने की पूजा-अर्चना, चढ़ने लगा होली का रंग......

पहले ही कर चुका है शिकायत

छात्रा ने बताया कि आरोपित विश्वविद्यालय में कई लड़कियों को बहला कर संबंध बना चुका है। कई बार उनसे भी दोस्ती का प्रयास किया पर उन्होंने मना कर दिया। इस बात से क्षुब्ध होकर उसने विभाग अध्यक्ष से उनके बारे में झूठी शिकायत कर दी। इसके कारण उसकी मार्कशीट अभी नहीं मिल पाई है।

पीड़िता घटना के बाद से अवसाद में है। तहरीर में उसने साफ लिखा है कि अब वो शादी के लायक नहीं रही है। वो आरोपित को सजा दिलाने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करेगी। जिस तरह उसकी इज्जत खराब की है, वैसे ही आरोपित का हाल करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला रंगभरी एकादशी का जुलूस, चर्चित CO अनुज चौधरी ने की पूजा-अर्चना, चढ़ने लगा होली का रंग......

प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ है। जिस युवक पर आरोप है, घटना के समय उसकी लोकेशन आगरा में नहीं मिली है। आरोपित पूर्व में छात्रा के खिलाफ विश्विद्यालय में शिकायत भी कर चुका है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

स्रोत im

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823