उत्तराखंड
Haldwani/Lalkuan: मुकेश बोरा की मदद करने और मोबाइल व सिम उपलब्ध कराने वाले को नोटिस जारी, पुलिस ने इस कर्मी को भेजा है नोटिस
हल्द्वानी। दुष्कर्म व पॉक्सो में आरोपी भाजपा से निष्कासित व नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के मददगारों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। सरकारी अधिकारियों से लेकर महिला राजनेता और व्यापारियों तक के नाम पहले ही सामने आ चुके हैं।
अब दुग्ध संघ के कामगार राजेंद्र सिंह रैक्वाल को पुलिस ने बीएनएस के तहत नोटिस दिया है। रैक्वाल पर आरोपी को भागने, छिपने में मदद करने का आरोप है।
मुकेश बोरा की मदद करने वालों की सूची में रविवार को एक और नाम जुड़ गया। दुग्ध संघ के वित्त विभाग में ठेके पर काम करने वाले कामगार राजेंद्र रैक्वाल के खिलाफ पुलिस को मजबूत साक्ष्य मिले हैं।
पुलिस के अनुसार राजेंद्र ने मुकेश बोरा को फरार होने के दौरान मोबाइल फोन और सिमकार्ड उपलब्ध कराकर मदद की थी। इसके अलावा फोन के माध्यम से संपर्क में भी था। पुलिस को साक्ष्य के तौर पर राजेंद्र रैक्वाल के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी मिल गई है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि जल्द ही आरोपी का नाम मुकदमे में शामिल कर दिया जाएगा।
मदद करने वालों में पुलिस इन्हें पहले से ही बना चुकी है आरोपित
1.परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्या
2.धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी
3.निवर्तमान पालिका अध्यक्ष भीमताल देवेंद्र चनौतिया
4.ट्रांसपोर्टर व प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह परिहार