उत्तराखंड
Lalkuan Breaking: ऑन ड्यूटी रेलवे के गेटमैन से अभद्रता, RPF ने चार से पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज, गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं (प्रेस नोट)
विषय:= ऑन ड्यूटी गेटमैन के साथ गाली गलौज सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में
दिनांक 12.1 .25 को ऑन ड्यूटी गेटमैन कमलेश राजभर जिनकी ड्यूटी गेट संख्या 50 स्पेशल पर थी । स्टेशन मास्टर लालकुआं के आदेशअनुसार गाड़ी संख्या 15014 को पास करने के लिए गेट बैरियर को बंद किया गया था।
इस दौरान तीन चार व्यक्ति गेट गुमटी पर आकर गेट खोलने के लिए गेटमैन से बोलने लगे परंतु उसके द्वारा बताया कि गेट गाड़ी संख्या 15014 के लिए बंद है तो उक्त लोगों द्वारा गेटमैन से गाली गलौज की गई वह गेट खोलने के लिए जबरदस्ती की गई।
जिसकी ऑन ड्यूटी गेटमैन द्वारा मौके की वीडियोग्राफी की गई। इसकी सूचना उसके द्वारा ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को दी गई जो मौके पर आए उनके साथ भी उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज की गई।
इसके उपरांत RPF स्टाफ लालकुआं को सूचित करने पर मौके पर RPF स्टाफ गया जिनके साथ भी उपरोक्त लोगों द्वारा गाली गलौज की गई।
गेटमैन कमलेश राजभर की तहरीर पर उक्त चार-पांच लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना ,ऑन ड्यूटी गेटमैन के साथ गाली गलौज, तथा गाड़ी संख्या 15014 के किया बंद गेट बैरियर को खोलने लिए दबाव बनाने के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं पर मुकदमा अपराध संख्या 19/ 25 अंतर्गत रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया है। वीडियो के आधार पर सभी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।