उत्तराखंड
उत्तराखंड से लापता युवक की हत्या कर शव रामपुर में फेंका, पढ़े क्या है पुरा मामला
रामपुर :उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव की शिनाख्त उत्तराखंड के रुद्रपुर की ट्रांजिट कैंट कालोनी के अमित कुमार के रूप में हुई है।
उसकी रुद्रपुर कोतवाली में पहले से ही गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी ले रखा है। सोमवार को कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सुरजीत सिंह को सूचना मिली कि रुद्रपुर उत्तराखंड बार्डर से सटे क्षेत्र के गांव खानपुर के निकट एक नाले में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है।
जानकारी मिलते ही वह रूद्र बिलास चौकी प्रभारी संजीव कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। घटना स्थल उत्तराखंड सीमा से सटा होने पर रुद्रपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसकी शिनाख्त रूद्रपुर की ट्रांजिट कैंप कालोनी निवासी अमित कुमार पुत्र अशर्फी पाल के रूप में की। वह कई दिन से लापता था। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उनकी रुद्रपुर पुलिस से वार्ता हुई है, जिसमें पता लगा कि वह कई दिन से कालोनी से गायब था।
स्वजन ने उसके लापता होने की थाने में तहरीर दी थी और युवक को बरामद करने की मांग की थी। उसके लापता होने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। बताया कि पुलिस कई लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही थी। सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर एक युवक को लेकर मौके पर पहुंची। तब पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाल का कहना है कि मामला उत्तराखंड से जुड़ा है। वहीं पहले से ही गुमशुदगी दर्ज है। आशंका जताई जा रही है कि वहीं उसकी हत्या करके शव को यहां लाकर डाला गया है। इस बारे में गहनता से उत्तराखंड पुलिस छानबीन कर रही है।