क्राइम
News. घर में डाका डालने गए तीन बदमाशों से अकेले भीड़ गई महिला, वीडियो वायरल……
सोशल मीडिया पर पंजाब की उस बहादुर महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने अपने घर में डकैती होने से रोक दी. महिला बिना डरे अकेले ही तीन बदमाशों से भिड़ गई और उन्हें घर के अंदर घुसने से रोक दिया.
दिल दहलाने वाला ये वीडियो पंजाब के अमृतसर का बताया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि वेरका में एक ज्वेलर के घर तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की कोशिश की जो कि नाकाम रही. घर की महिला मनप्रीत ने बड़ी ही बहादुरी से तीनों बदमाशों को घर में घुसने से रोक लिया. ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
https://x.com/gharkekalesh/status/1841096393521299907?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1841096393521299907%7Ctwgr%5Ecd7bc5e2088af3f7ab9e94c0b003352fa2823430%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-41913202272896059796.ampproject.net%2F2409191841000%2Fframe.html
तीन लुटेरों से अकेले भिड़ी महिला
इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लैटफॉर्म पर फिर से शेयर किया जा रहा है. एक एक्स पेज ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसे मूल रूप से अजीत यादव नाम के शख्स ने शेयर किया था. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘लुटेरों ने एक घर लूटने की कोशिश की, लेकिन घर में मौजूद बहादुर महिला के सामने लुटेरे कुछ नहीं कर सके. बहादुर महिला ने अकेले ही तीन लुटेरों को काबू कर लिया.’
इंटरनेट यूजर्स कर रहे महिला की तारीफ
वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स महिला की तारीफ कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘इस बहादुर महिला को तीन लुटेरों के खिलाफ डटे देखना वाकई मेरे दिल को छू जाता है. उसका साहस न केवल उसके घर की रक्षा करता है, बल्कि उसके आस-पास के सभी लोगों को भी प्रेरित करता है. उसे सलाम.’
एक अन्य ने कहा, ‘अपने घर की रक्षा करने और यह दिखाने के लिए कि साहस की कोई सीमा नहीं होती, वह पूरे सम्मान की हकदार हैं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत ही साहसपूर्ण है, क्योंकि घर पर दो छोटे बच्चे भी हैं (जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है).’
स्रोत im