क्राइम
यहां होली पर हुआ बवाल, दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस पहुंची तो……
होली के पर्व पर खुराफातियों ने बरेली के बहेड़ी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। खुराफातियों में से किसी ने इमाम पर रंग डालने के बाद धार्मिक स्थल के अंदर भी रंग भरा गुब्बारा फेंक दिया। जिसको लेकर दोनो संप्रदाय आमने सामने आ गए। तनाव की स्थिति बनते ही मौके पर पहुंची भारी मात्रा में पुलिस फोर्स ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। इस मामले में इमाम की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बहेडी में होली का जुलूस निकाल रहा था।दो तरह का जश्न था। एक तो बीजेपी की जीत।दूसरा रंगों के त्योहार होली का। सैकड़ों की संख्या में रंगबाजों की टोलियां रंग बरसाती चल रही थीं। होली चौराहे से जुलूस निकल रहा था। पास में ही धार्मिक स्थल था। किसी ने धार्मिक स्थल के पास खड़े इमाम पर रंग डाल दिया। इसको लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया। तभी किसी खुराफाती ने धार्मिक स्थल में भी रंग भरा गुब्बारा फेंक दिया।
इसकी जानकारी जब दूसरे संप्रदाय के लोगों को मिली तो वह भी बड़ी संख्या मे एकत्रित हो गए। जिसके बाद दोनाे संप्रदाय के लोग आमने सामने हो गए। इधर बवाल होने की स्थिति को देखते किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। बवाल बढ़ता इससे पहले अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस और पीएसी ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इस मामले में इमाम की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। तनाव को देखते हुए बड़ी में पीएसी फोर्स तैनात कर दी गई है।
इंटरनेट मीडिया