उत्तराखंड
लालकुआं। वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, यहां भारी मात्रा में अवैध रेता ले जा रहे ट्रक को पकड़ा, किया सीज
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी हिमांशु बांगरी व उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला आनिल जोशी के निर्देशों के अनुपालन में वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु दिनांक 22/04/2024 को रात्रि समय लगभग 12.30 AM पर किच्छा-बरेली नेशनल हाईवे के पुलभट्टा वन वैरियर पर मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान 01 वाहन ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP 14 GT 6810 से वन उपज उप खनिज रेता वजन लगभग 300 कुंटल का अवैध अभिवहन करने पर डौली रेंज लालकुआ में खड़ा कर सीज कर दिया गया है।