उत्तर प्रदेश
लालकुआं। रामपुर की घटना से आक्रोशित कांग्रेस SC विभाग के नेताओं ने उठाई CBI जांच की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
लालकुआं (नैनीताल)
लालकुआं तहसील में कांग्रेस कमेटी एससी विभाग कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में ग्राम सिलईबड़ा थाना मिलक जिला रामपुर की घटना को लेकर तहसीलदार के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रामपुर के सिलाइबड़ा गांव में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का बोर्ड लगाने के बाद हुए विवाद में अनुसूचित जाति के एक 17 वर्षीय लड़के सुमेश कुमार की यूपी पुलिस ने गोली मरकर हत्या कर दी। सुमेश दसवीं बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहा था तभी पुलिस की फायरिंग में उसकी मौत हो गई।
जबकि सुमेश की मौत की परिस्थिति को देखते हुए अधिकारियों द्वारा गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता थी। लेकिन यूपी पुलिस ने सबूत छिपाने के लिए जबरन सुमेश के शव का जल्दबाजी में जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया, जैसा कि हाथरस में किया गया था। सुमेश के परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मिलक पुलिस, कई विभागीय अधिकारियों सहित 25 लोगों के खिलाफ ऍफ़.आयी.आर. दर्ज की गई है।
ज्ञापन में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से यह मांग की गई कि इस घटना की सीबीआई जांच की जाए तथा दोषी पुलिसकर्मी तथा अधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा भाजपा सरकार में एससी समाज के लोगों पर हो रहे जातिगत हमलों पर रोक लगाई जाए।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, मजदूर संगठन के अध्यक्ष उमेद राम, मजदूर संगठन के महामंत्री कुंदन कोहली, मजदूर संगठन के सचिव ललित कोहली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदीप बथ्याल, वरिष्ठ कांग्रेसी कुंदन मेहता, राजेंद्र खनवाल, गिरधर बम, बलवीर आर्य, नैन राम, भगवत शरन, माया देवी, अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा सहित कई कांग्रेसी शामिल रहे।