उत्तराखंड
लालकुआं ब्रेकिंग। विधायक लालकुआं मोहन बिष्ट के नाम से हो रहा ये काम, कोतवाली में दी गई तहरीर, जानें क्या है पूरा मामला….
लालकुआं ब्रेकिंग। विधायक लालकुआं मोहन बिष्ट के नाम से हो रहा है ये काम, कोतवाली में दी गई तहरीर
लालकुआं। 56 लालकुआं विधानसभा के विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का सहारा लेने का प्रकरण सामने आया है जिस पर भाजपा नेता द्वारा कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की मांग की गई है। दरअसल पूरा मामला लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट से जुड़ा है जहां उनके कार्यालय के नाम से कुछ लोगों द्वारा ट्रूकॉलर पर उनका नंबर सेव कर विभागीय अधिकारियों सहित अन्य लोगों को फोन किया जा रहा है जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
मामले का संज्ञान मिलने के बाद विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मंडल उपाध्यक्ष हल्दूचौड़ एवं निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड प्रभारी विजय दुम्का (रोहित दुम्का) को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। जिसके बाद विजय दुम्का उर्फ रोहित दुम्का द्वारा कोतवाली लालकुआं में मामले की निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि कुछ लोगों द्वारा अपने मोबाइल के ट्रूकॉलर में विधायक कार्यालय लालकुआं का नंबर सेव कर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र देते हुए मामले में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इधर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी मोबाइल नंबर का सहारा लेकर यदि कोई मांग करता है तो उसकी शिकायत तुरंत स्थानीय कोतवाली या विधायक कार्यालय हल्दूचौड़ को दी जाए।