क्राइम
(यूपी ब्रेकिंग) आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए योगी सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान, जानें क्या है खास:-
जहां एक ओर अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने कहर बरपा रखा है और देश और दुनिया की नजर अफगानिस्तान पर है तो वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए विशेष मास्टर प्लान तैयार किया है।
इस प्लान के तहत UP-ATS (उत्तर प्रदेश-एन्टी टेरर स्क्वायड) को और अधिक सशक्त व मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। योगी सरकार देवबंद(सहारनपुर) से लेकर इंडो-नेपाल सीमा और पूर्वांचल के क्षेत्रों में एटीएस का विस्तार करने की कवायद शुरू कर चुकी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों आतंकवादी धमकियों और उसके बाद राजधानी लखनऊ में अलकायदा समर्थित संगठन के दो आतंकवादियों को पकड़ने के बाद अब सरकार ने एटीएस का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है साथ ही प्रदेश में नए एटीएस कमांडो सेंटर खोलने की कवायद शुरू की जा रही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियों के सामने आने के बाद अब सहारनपुर जिले के देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर खोला जा रहा है और उसका कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ भी हो चुका है जहां तेजतर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती की जाएगी।
आतंकवादी गतिविधियों के संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़, बहराइच, श्रावस्ती, मेरठ, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर में एटीएस इकाई की स्थापना और उसके विस्तार को लेकर कार्यवाही जारी है यहां छोटे कमांडो ट्रेनिंग सेंटर भी बनाए जाएंगे इस संबंध में भूमि आवंटित की जा चुकी है साथ ही भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। वहीं झांसी और वाराणसी में भी जल्द भूमि आवंटन हो जाएगी जिसके बाद कार्य प्रारंभ होगा।