उत्तराखंड
Uttarakhand: नाबालिग युवती से छेड़खानी और जबरन धर्मांतरण का मामला, नाबालिग को यूपी से किया बरामद, और फिर धामी की पुलिस ने……..
श्रीनगर गढ़वाल। जाखणी कीर्तिनगर क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी और उसका जबरन धर्मांतरण करवाने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लड़की को नजीबाबाद से सकुशल बरामद कर बुधवार को लड़की को टिहरी न्यायालय और तीनों अभियुक्तों को पॉक्सो न्यायालय टिहरी के सामने पेश किया गया।
बीते सोमवार रात लगभग 11 बजे किशोरी के अपने घर से अचानक गायब हो जाने की तहरीर मिलने पर कीर्तिनगर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, उफल्डा के एक जिम की सीसीटीवी फुटेज में किशोरी को दो लोगों के साथ आते-जाते देखा गया।
कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि शिनाख्त करने पर इन दोनों व्यक्तियों की पहचान राकेश भट्ट निवासी घिल्डियालगांव कीर्तिनगर और मोहसिन के रूप में हुई। मोहसिन उफल्डा में कारपेंटर का कार्य करता है वह फरार है। जबकि राकेश भट्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार रात ही अपने घर से उफल्डा जिम पहुंचने पर किशोरी ने वहां कपड़े भी बदले। जिसके बाद उसे नजीबाबाद ले जाया गया।
मंगलवार सांय पुलिस ने किया गिरफ्तार
कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी 23 वर्षीय सलमान उर्फ ईशान निवासी ग्राम अकबरापुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद और सहअभियुक्त 24 वर्षीय शान मलिक निवासी ग्राम आजमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी नजीबाबाद को सहानपुर नजीबाबाद से उसके मकान से बीते मंगलवार सांय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जाखणी क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही बड़ी संख्या में युवकों ने भी बुधवार को भी कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचकर घटना के विरोध में तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिए जाने की मांग की।
बडियारगढ़ से जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़ और पंकज उनियाल, संदीप नेगी, सूरज नौटियाल आदि जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अब मुसलमानों को जो बतौर किराएदार रखेगा उसका सामाजिक बहिष्कार भी होगा।
भोलीभाली बालिकाओं को बरगलाने का काम कर रहा बड़ा गिरोह
भाजपा पौड़ी के जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी ने कहा कि भोलीभाली बालिकाओं को बरगलाने को लेकर एक समुदाय विशेष का बड़ा गिरोह काम कर रहा है। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल से कहा कि इस घटना में पर्दे के पीछे जो लोग हैं उन्हें भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी जरूरी है।
अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल जेआर जोशी ने कहा कि बालिका को नजीबाबाद से सकुशबल बरामद कर बुधवार को उसका मेडिकल कराने के साथ ही किशोर बोर्ड टिहरी के सामने पेश किया गया। लड़की को भगाने में शामिल एक स्थानीय राकेश भट्ट को भी कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के दो अभियुक्त नजीबाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि देवभूमि में लव जेहाद, धर्मांतरण जैसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने एसएसपी टिहरी को निर्देश दिए हैं कि घटना के आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
नाबालिगों को बहला फुसलाकर गुमराह करने और सोशल मीडिया में नाम बदलकर लव जेहाद करने वालों को बख्शाा नहीं जाएगा। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि किशोरी की काउंसिलिंग और देखरेख की जिम्मेदारी सीडब्ल्यूसी की टीम द्वारा करायी जाए।
स्रोत im