उत्तराखंड
उत्तराखंड। गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने प्रतिबंधित मांस के साथ इस्लामनगर से दो लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल…..देखें अपडेट
गोवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा ने कुंडा थाना पुलिस की मदद से ग्राम इस्लामनगर में दबिश देकर दो व्यक्तियों को 23 किग्रा प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन क्रैक डाउन के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ अनुषा बड़ोला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कुण्डा विक्रम सिंह राठौड़ व गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम इस्लामनगर थाना कुंडा निवासी इबले हसन पुत्र मेहंदी हसन व इरफान पुत्र चांद खां के कब्जे से 23 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5/11गौ संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। टीम में एसआई प्रवीण सिंह, मनोज धोनी, हेड कांस्टेबल दीवान नाथ, प्रमोद कुमार, राजकुमार आदि थे।