क्राइम
प्रयागराज में 5 लोगों की मौत की गुत्थी सुलझी, सुसाइड नोट ने बताया कौन है ‘हत्यारोपी’!
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नवाबगंज में हुए 5 लोगों की मौत के मामले में पुलिस को डेड बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए फरेंसिक टीम को भेज दिया है. पहले ये जांच हत्या के एंगल से शुरू हुई थी. अब ये जांच सुसाइड नोट मिलने के बाद बदल गई है. फंदे से लटके मिलने राहुल तिवारी के शव के पास दो पेज का सुसाइड नोट मिला है. राहुल ने पूरी घटना के लिए अपने ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहाराया है.
दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में ससुराल वालों के उत्पीड़न के चलते आत्महत्या की बात कही गई है. सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष के लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया गया है. प्रथम दृष्टया पुलिस सुसाइड नोट के एंगल पर जांच कर रही थी.
ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप
सुसाइड नोट में जमीनी विवाद के चलते ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगा है. मृतक राहुल तिवारी के परिजनों की तरफ से ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर भी दी गई है. पुलिस तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश में जुटी है.
पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी.
यूपी के प्रयागराज के नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. महिला और तीन बच्चों की बेरहमी से धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. जबकि पति का शव फंदे पर लटका मिला है. मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी प्रयागराज की घटना पर शोक व्यक्त किया है.
ADG ने प्रयागराज पर दिया ये बयान
इससे पहले इस मामले में एडीडी ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रयागराज मामले पर कहा कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड सभी मौके पर हैं. एसएसपी ने जो बाइट दी है उसमें जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें परिजनों के मुताबिक मृतक का अपनी ससुराल से कोई ज़मीनी विवाद चल रहा था. दूसरी तरफ ये आशंका भी जताई जा रही है कि किसी कारणवश पहले परिवार को मारा और आत्महत्या की है. लेकिन ये सत्य है की 4 लोग की हत्या हुई है, सभी साक्ष्यों को एकीकृत रूप से परीक्षण किया जा रहा है और कोई भी व्यक्ति जो इसमें दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा. शासन और DGP की तरफ से यही निर्देश मिले मिले हैं की ADG प्रयागराज जोन के निकट परीक्षण में इसकी विवेचना की जायेगी और इसमें एसटीएफ का भी सहयोग लिया जाएगा.
जांच के लिए टीम गठित
एसएसपी अजय कुमार ने जांच के लिए सात टीमें गठित की है. दो बिन्दुओं पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिवार के मुखिया राहुल तिवारी का शव फंदे से लटका मिला, जिससे यह कहा जा रहा है कि राहुल ने ही पत्नी और बेटियों की हत्या कर खुदकुशी की. दूसरा यह कि किसी तीसरे व्यक्ति ने सभी की हत्या कर दी है, पांच लोगों की हत्या से गांव में मचा हड़कंप मचा है. परिजन ससुराल पक्ष से विवाद को हत्या की वजह बता रहे हैं, कौशांबी का रहने वाला परिवार नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर रहता था.
एक ही कमरे में मिला पति-पत्नी और बच्चों का शव
पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एक ही कमरे के भीतर पांचों व्यक्तियों का शव बरामद हुआ है जिसमें पत्नी के साथ तीनों बच्चों का शव क्षत-विक्षत हालत में बेड पर पड़ा मिला. जबकि पति का शव फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. ऐसे में इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है कि इस पूरी हत्याकांड को आरोपियों द्वारा सुसाइड दिखाने की भी कोशिश की गई हो. हालांकि पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि पति द्वारा इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद खुद को फांसी लगाई गई है या फिर पांचों परिजनों की हत्या के बाद घटना को सुसाइड करार देने की कोशिश की गई है.
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़े को भी घर के पास से बरामद कर लिया है. मौके पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौजूद है. बता दें कि नवाबगंज इलाके में दो वर्ष पहले भी एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर से उसी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या को लेकर इलाके में जबरदस्त आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.
स्रोत इंटरनेट मीडिया