जन मुद्दे
(बड़ी खबर) हिजाब विवाद में अब भाजपा सांसद ने मुस्लिम छात्रा की उठाई जांच की मांग, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट:-
हिजाब विवाद को लेकर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने गंभीर प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई से अनुरोध किया है कि कालेज की मुस्लिम छात्रा मुस्कान खान और आतंकी संगठन के बीच संभावित संबंधों को लेकर विस्तृत जांच करवाएं।
बता दें कि हाल ही में आतंकी संगठन अल-कायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने हिजाब विवाद के दौरान अपने कालेज में मजहबी नारे लगाने वाली छात्रा मुस्कान खान की काफी तारीफ की थी। अल-कायदा सरगना ने वीडियो में कहा था, अल्लाह उसे हिंदू भारत की वास्तविकता और उसके बुतपरस्त लोकतंत्र के धोखे को उजागर करने के लिए पुरस्कृत करे।
मुख्यमंत्री को आठ अप्रैल को लिखे पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने कहा कि हिजाब मामले को लेकर मुस्कान को कई मुस्लिम संगठनों द्वारा पुरस्कृत किया गया है। जवाहिरी ने उसकी प्रशंसा की है। कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद कई नेताओं, कट्टरपंथियों और छात्रों ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब के पक्ष में विरोध प्रदर्शन किया, इसलिए हिजाब विवाद में मुस्कान और प्रतिबंधित संगठन के संभावित संबंधों की विस्तृत जांच होनी चाहिए।
उन्होंने हिजाब विवाद के पीछे ‘अदृश्य हाथ’ होने की आशंका जताई। हेगड़े के पत्र के बारे में पूछे गए एक सवाल पर बोम्मई ने कहा कि वह उनसे बात करेंगे और उनसे इस संबंध में जानकारी साझा करने को कहेंगे। उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
स्रोत PTI