जन मुद्दे
(सावधान) कोरोना के बाद अब ये रहस्यमई बीमारी ने बरपा रही कहर
जहां एक ओर देश में अभी तक कोरोना ने कहर बरपा रखा था तो वहीं अब रहस्यमई वायरल बुखार ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिसके चलते अब तक 100 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है।
चिकित्सकों द्वारा ब्लड सैंपल में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई ऐसे में इस बीमारी को लेकर चिकित्सक भी असमंजस में हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद सहित छह जिलों में रहस्यमई बुखार ने कहर बरपा रखा है जिसके चलते अब तक 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से अस्पताल में बेड मिलना भी मुश्किल हो गया है।
बुखार का सबसे ज्यादा प्रभाव फिरोजाबाद में है फिरोजाबाद में अब तक 70 मौतें हो चुकी है जिसमें 46 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं मुजफ्फरनगर, एटा, मैनपुरी, मथुरा और कासगंज सहित आसपास के अन्य जिलों में भी रहस्यमई बुखार के मरीज मिलने लगे हैं जिसमें बड़ी संख्या बच्चों की है।
मथुरा में भी इस बुखार के चलते अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर डॉक्टर भी रहस्यमई बुखार के कारणों का पता लगाने में नाकाम साबित हुए हैं और लगातार कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से मुलाकात की थी और चिकित्सकों से इस बीमारी के बारे में जल्द पता लगाने के निर्देश दिए थे। वायरल बुखार के चलते प्रभावित जनपदों में विद्यालय बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।