क्राइम
पहले था न्यूज पोर्टल का एडिटर-इन-चीफ, फिर बुर्का पहनकर CRPF बंकर पर फेंका पेट्रोल बम, और फिर हुआ ये अंजाम…….
जम्मू-कश्मीर में बुधवार (30 मार्च 2022) तड़के सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। श्रीनगर में हुए इस मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान रईस अहमद भट के तौर पर हुई है।
वह कभी पत्रकार हुआ करता था। ‘वैली न्यूज सर्विस’ नामक वेबसाइट का वह एडिटर इन चीफ रहा था। एक अन्य घटना में बारामुला जिले के सोपोर में सीआरपीएफ के बंकर पर बुर्का में आए व्यक्ति ने पेट्रोल बम फेंका। यह घटना मंगलवार शाम की है और इसका वीडियो वायरल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मार गिराए गए आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं। मुठभेड़ तब हुआ जब इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चला रही थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, “लश्कर ए तैयबा और टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकियों को श्रीनगर एनकाउंटर में मार गिराया गया है। दोनों आम लोगों की हत्याओं में शामिल रहे हैं।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “मारे गए आतंकियों में से एक रईस अहमद भट आतंकी बनने से पहले एक पत्रकार था और अनंतनाग जिले में ‘वैली न्यूज सर्विस’ नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल चलाता था।” पुलिस ने उसका प्रेस पहचान पत्र भी जारी किया है। वहीं मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आतंकी हिलाल अह राह है। वह ‘सी’ कैटेगरी का आतंकी था और बिजबेहरा का रहने वाला था।
Srinagar encounter: The second killed terrorist has been identified as Hilal Ah Rah of Bijbehara, a 'C' categorised terrorist, says Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) March 30, 2022
Two terrorists were neutralised by security forces in the early morning hours today.
सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम से हमला।
इससे पहले मंगलवार (29 मार्च 2022) को बारामुला जिले के सोपोर इलाके में शाम के वक्त एक मुख्य चौक पर बुर्का पहने एक संदिग्ध ने सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
Burqa clad "person" throws petrol bomb at CRPF bunker in Baramulla pic.twitter.com/pSkgLorM6v
— iMac_too (@iMac_too) March 29, 2022
ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जाँच एजेंसी इलाके का घेराव कर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। वैसे सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि बुर्के में हमला करने वाला पुरुष था या महिला।
स्रोत इंटरनेट मीडिया