उत्तराखंड
यहां श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगाना चाहते थे उपद्रवी, पीएसी तैनात
अक्सर श्रद्धालुगण बसों या अन्य वाहनों के माध्यम से अपने धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-पाठ, इबादत इत्यादि करते हैं मगर जैन श्रद्धालुओं से भरी बस में उपद्रवियों ने उत्पात मचाते हुए उसमे आग लगाने का प्रयास किया जिससे कि क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बड़ागांव क्षेत्र में स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर के बाहर का है जहां समुदाय विशेष के उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और श्रद्धालुओं से भरी बस पर पेट्रोल बम फेंककर उसमें आग लगाने की कोशिश की। मामला बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और मौके पर पहुंचे एक दरोगा ने अपनी बंदूक निकालकर उपद्रवियों को चेतावनी दी जिसके बाद उपद्रवी पीछे हट गए। थोड़ी देर बाद पुलिस के उच्च अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया जिसके बाद उपद्रवी मौके से भागने में सफल रहे इधर सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की है। वहीं घटना की गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंच चुकी है और जैन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है फिलहाल मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी को तैनात किया गया है।
पूरे मामले की शुरुआत एक ठेले पर जैन शिकंजी का बोर्ड लगा कर वहां बिरयानी बेचने को लेकर शुरू हुई थी शिकंजी के बोर्ड की आड़ में चिकन बिरयानी बेचने का जब जैन धर्मावलंबियों ने विरोध किया तो ठेला संचालक वहां से भाग गया जिसके बाद 70-80 की संख्या में समुदाय विशेष के लोग मंदिर के पास आ धमके और जमकर उत्पात मचाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर कड़ी कार्यवाही करने में जुट गई है और जैन धर्मावलंबियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर रही है।