क्राइम
यहां मंदिर में पुजारी का सर कटा मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला
गुरुग्राम के कादरपुर (Kadarpur) स्थित तीज जोहड़ मंदिर (Johar Temple) के पुजारी (Priest) की कुछ अज्ञात लोगों ने गर्दन काटकर हत्या कर दी।
पुजारी का धड़ और सिर दोनों अलग अलग मंदिर मंदिर परिसर में ही लहूलुहान हालत में मिले. घटना मंगलवार रात की है.पुजारी के लिए चाय लेकर गए अजय दायमा ने बाबा का सिर कटा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश कर रह है.
पुलिस के अनुसार, मृतक पुजारी की पहचान उत्तराखंड निवासी गोविंद दास (90) के रूप में हुई है. कादरपुर निवासी अजय दायमा ने बताया कि वो रोजाना की तरह मंदिर में सुबह करीब छह बजे आए थे. उन्होंने बताया कि मंदिर में बाबा के साथ रहने वाले महिपाल मंगलवार को अपने गांव यूपी चला गया था, इसलिए वह बाबा के लिए सुबह चाय लेकर मंदिर में गए थे. उन्होंने बताया कि जब बाबा को आवाज लगाकर उठाने लगे तो बाबा कुछ नहीं बोल रहे थे, जिसके बाद बाबा के कंबल को उठा कर देखा तो बाबा की गर्दन शरीर से अलग पड़ी थी. उन्होंने इसकी सूचना गांववालों को दी.
पुजारी की हत्या से गांव वालों में आक्रोश
ग्रामीणों ने बताया कि बाबा गोविंद दास कई सालों से लकवे की बीमारी से ग्रसित थे. बाबा की हत्या से गांव वालों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि बाबा कई सालों से मंदिर में धार्मिक आयोजन कर रहे थे. साल में दो बार भंडारा होता था. ग्रामीणों की मानें तो वह अपने पारिवारिक झगड़ों से तंग आकर उत्तराखंड से यहां आए थे और बाबा बन गए थे. उनके दो पुत्र हैं, जो उत्तराखंड में रहते हैं. गांव वालों ने पुजारी के हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. पुलिस ने गांव वालों को पुजारी के हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन दिया है. गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।