क्राइम
यहां एमबीबीएस की छात्रा ने हाथ की नस काट कर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा ऐसा पढ़ कर आप भी रह जाएंगे दंग
चंडीगढ़ के सेक्टर-22 में एमबीबीएस की एक छात्रा ने घर में चुन्नी के सहारे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सेक्टर-22 निवासी तारुसीखा (21) के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 के अस्पताल में रखवा दिया है। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया तारुसीखा जीएमसीएच-32 में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। पिछले सेमेस्टर से वह अनुपस्थित चल रही थी। पंचकूला निवासी मां ने सोमवार को अपनी बेटी को कई बार कॉल की लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई। इसके बाद मां सेक्टर-22 पहुंची। बेटी सेक्टर-22 स्थित घर की पहली मंजिल पर अकेली रहती थी। मां ने घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो अंदर से लॉक लगा था।
काफी देर तक बेटी ने जब दरवाजा नहीं खोला तो मां पड़ोसियों की मदद से छत के रास्ते अंदर पहुंचीं और कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो बेटी पंखे से चुन्नी के सहारे लटकी थी। दोनों पैर भी चुन्नी से बंधे थे और हाथ की नस भी कटी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को पंखे से उतारकर जीएमएसएच-16 पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया की युवती ने अपने हाथ की नस को मेडिकल सर्जरी किट के चाकू से काटा है।
क्या लिखा सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में तारुसीखा ने अपनी मां और किसी मोनू को संबोधित करते हुए लिखा है- सॉरी, मैंने यह कदम इसलिए उठाया है कि मैं यहां से वापस नहीं जा सकती। मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं है इसलिए मैं सुसाइड कर रही हूं। आगे लिखा है कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इसके अलावा उसने यह भी लिखा कि जिन लोगों के पैसे उसे देने हैं, उनके पैसे वापस दे देना। उसने दूध वाले से एक हजार व अन्य से पैसे उधार ले रखे थे। जिन लोगों से पैसे लिए हैं, वह उनको फेस नहीं कर पा रही है। अगर वह पैसे मांगने आ गए तो वह कैसे फेस करेगी। इस परेशानी से वह यह कदम उठा रही है। आगे लिखा है सॉरी, मम्मी और मोनू।
स्रोत इंटरनेट मीडिया