क्राइम
यहां छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने लगाई फांसी, 2 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट, खून से लिखे थे आखिरी शब्द
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से युवक की हरकतों से तंग आकर एक इंटर की छात्रा ने फांसी लगा ली। छात्रा के शव के पास दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें छात्रा ने युवक का नाम भी उजागर किया है। छात्रा ने आत्महत्या के पीछे की वजह युवक की हरकतों और ब्लैकमेलिंग को बताया है।
पुलिस इस मामले में सुसाइड नोट की जांच कर रही है। अभी तक फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह पूरा मामला बांदा जिले के देहात कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के करबई गांव से सामने आया है। जहां 19 वर्षीय रोशनी पुत्री रामप्रसाद ने सुसाइड किया है। वह गांव के ही इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। उसने कमरा बंद कर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाई।
दो पन्नों का मिला सुसाइड नोट
परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा बंद होने पर जब उसे खोलने का प्रयास किया तो यह घटना जानकारी सामने आई। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची देहात पुलिस के उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कमरे की पड़ताल की तो दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ। यह पत्र बहन को संबोधित था। जिसमें एक युवक द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का जिक्र था। सुसाइड नोट के अंत में खून से लिखा गया था कि मां का ख्याल रखना। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तहरीर के आधार पर दर्ज होगा मुकदमा
मृतका के भाई ने बताया ने बताया कि रोशनी को गांव का ही एक युवक कॉलेज आते-जाते समय परेशान करता था। मृतका रोशनी चार बहनों में सबसे छोटी थी। क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में युवक पर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सहन करती रही हरकते किसी को नहीं बताया
परिजनों ने कहा कि छात्रा ने कभी भी इस बारे में उन्हें जानकारी पहले नहीं दी थी। रोशनी युवक की हरकतों को बर्दाश्त करती रही उसने घर पर तक नहीं बताया। हालांकि काफी समय के बाद जब उन्हें पता लगा तो युवक को सुधर जाने की हिदायत दी गयी थी। हालांकि युवक नहीं माना। मृतका के भाई ने भी यह बात स्वीकार की है।
स्रोत इंटरनेट मीडिया