क्राइम
योगी सरकार 2.0 में यहां मचा सांप्रदायिक बवाल, हिंदुओं ने…….
यहां मचा सांप्रदायिक बवाल
मेरठ। सरधना क्षेत्र के जाफराबाद दुर्वेशपुर में सांप्रदायिक बवाल को पुलिस रोक नहीं पा रही है। सोमवार को भी कार की साइड मांगने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि संप्रदाय विशेष के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में आठ राउंड फायरिंग और पथराव कर दिया। पुलिस की घेराबंदी के बाद भी अनुसूचित जाति के लोगों पर तीन बार घेरकर हमला किया। दहशत में आए अनुसूचित जाति के लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। एसपी देहात फोर्स के साथ गांव में कैंप किए हुए है।
गांव की प्रधान नईमा पत्नी लियाकत है। लियाकत का भाई इस्लामुद्दीन सोमवार को गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर खड़ा था। अनुसूचित जाति का अंकुर अपनी कार में सवार होकर वहां से गुजर रहा था। अंकुर भाजपा युवा मोर्चा में पदाधिकारी है। हार्न बजाने के बाद भी इस्लामुद्दीन पक्ष ने अंकुर को रास्ता नहीं दिया। इसी को लेकर अंकुर और इस्लामुद्दीन आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। सरधना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस हमलावरों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही। आरोप है कि पुलिस के सामने ही इस्लामुद्दीन पक्ष ने आठ राउंड फायङ्क्षरग और पथराव किया, जिसमें हरवीरी पत्नी सूरजमल, अंकुर पुत्र गंगाशरण, अंकुर पुत्र सुदेश और संदीप पुत्र रतन घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस का भी डर नहीं
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। उसके बाद भी इस्लामुद्दीन पक्ष के लोगों ने दूध निकाल कर आ रहे अनुसूचित जाति के रविंद्र पुत्र शीशराम पर हमला कर दिया। तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। रविंद्र घबराकर वापस घर में दुबक गया। यही नहीं पुलिस की मौजूदगी में इन लोगों ने शांति पत्नी भुल्लन, सोहन उर्फ सोनू के घर में जमकर पत्थर व तोडफ़ोड़ की।
सरकार बदलने पर भुगत लेने की दी थी धमकी
गांव में पिछले तीन सालों से इस्लामुद्दीन और अंकुर के पिता गंगाशरण में विवाद चला आ रहा है। तीन साल पहले भी इस्लामुद्दीन पक्ष के लोगों ने गंगाशरण पर गोली चला दी थी। यह मुकदमा अभी विचाराधीन है। अनुसूचित जाति के लोगों का आरोप है कि संप्रदाय विशेष के लोगों ने धमकी दी थी कि भाजपा सरकार के हटने पर उन्हें देख लेंगे। सत्ता परिवर्तन नहीं होने के बाद भी उन्होंने हमला कर दिया।
इन्होंने बताया…
गांव में शांति व्यवस्था बना दी गई है। एसपी देहात फोर्स के साथ खुद ही कैंप कर रहे हैं। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं देंगे।
- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी