जन मुद्दे
राशन लेने के बदले नियम, अब सिर्फ इन परिवारों को ही मिलेगा फ्री राशन, जाने पूरी खबर
राशन कार्ड: इंडिया में गरीब तब का आज भी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता पर निर्भर है। राज्यों द्वारा दिए जाने वाले फ्री राशन के साथ केंद्र ने भी अपना भण्डार खोल दिया था। केंद्र की तरफ से दिया जाने वाला राशन अभी और मिलता रहेगा। लेकिन आपको बता दें कि राशन लेने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब बहुत से परिवारों को पात्रता सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। राशन कार्ड एक वैद्य पहचान का डॉक्यूमेंट भी है। इससे गेहूं, चीनी, चावल, अनाज आदि उचित रेट पर मिलते हैं।
ये बदले नियम
6 महीने से ज्यादा समय तक राशन नहीं लेने वालों का राशन कार्ड निरस्त
आर्थिक रूप से सक्षम होते हुए भी राशन लेने पर 27 रूपए प्रति किलो का जुर्माना
न्यू लिस्ट में पात्र परिवारों को जोड़ा जाएगा और अपात्रों को हटाया जाएगा
वर्तमान में बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं और जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। राशन कार्ड के जरिए ऐसे गरीब परिवार हर माह प्रत्येक व्यक्ति पर 25 किलोग्राम तक गेहूं प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा उन्हें चीनी, केरोसिन तेल तथा अन्य चीजें भी मिलती हैं।
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि राशन कार्ड की लिस्ट (ration card list)में आपका नाम है या नहीं तो आप इस कार्य को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। जानिए आप किस तरह ऐसा कर सकते हैं।
ऐसे देखें राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम
राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी होगी। यहां होम पेज पर ही आपको एक लिंक दिया जाएगा जहां पर जाकर आपको अपने राज्य को सलेक्ट करना है। इसके बाद अपने जिले और ब्लॉक और आपके एरिया में राशन कार्ड की दुकान को सलेक्ट करना होगा। अंत में राशन कार्ड का प्रकार चुनें, इस तरह आपके एरिए के सभी राशन कार्ड की लिस्ट आपको दिखाई देगी। आप उस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। यदि आपको आपका नाम वहां पर दिखाई दे रहा है तो आप उसे डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं और राशन कार्ड के जरिए मिलने वाले सभी बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।
राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
यदि आपका नाम राशन कार्ड (ration card) में नहीं है और आप अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं या नया कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं। वहां पर आपको Ragistration on Ration Card के लिंक पर क्लिक करें। इस तरह एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे भरकर आपको आवश्यक दस्तावेजों के साथ वापिस इसी वेबसाइट पर अपलोड़ करना होगा। इस तरह आप अपने राशन कार्ड में कोई चेंज करवाना चाहें तो वह भी करवा सकते हैं।