जन मुद्दे
(नेता जी पिटे) और…….यहां महिला से पिट गए भाजपा मंडल अध्यक्ष, लगा है ये गंभीर आरोप, देखें वीडियो
नौकरी के नाम पर एक महिला से पैसे लेने के बाद नौकरी नहीं लगाए जाने से नाराज महिला ने सरेराह भाजपा मंडल अध्यक्ष को पीट डाला जैसे तैसे मंडल अध्यक्ष मौके से भागने में सफल रहे, किसी ने इसकी वीडियो बना ली और अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
दरअसल………….मामला बाराबंकी का है जहां के भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा की एक महिला ने पिटाई कर दी आरोप है कि मंडल अध्यक्ष को महिला ने 2 वर्ष पूर्व उसके पुत्र मुकेश कुमार को स्कूल में नौकरी दिलाने के एवज में पौने दो लाख रुपए दिए थे। पर नौकरी नहीं लगाए जाने से नाराज महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने सरेराह मंडल अध्यक्ष से हाथापाई कर दी हालांकि मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने महिला से पैसे उधार लिए थे जो वह वापस कर चुके हैं।
उन्होंने पूरे मामले के बाद विपक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहरीर दी है इधर थानाध्यक्ष लोनीकटरा दुर्गा प्रसाद शुक्ला का कहना है कि मामला लेनदेन का है और दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही है और जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।