क्राइम
रामनवमी के जुलूस पर पथराव करने वाले लोगों के मकानों व दुकानों पर चला “मामा का बुलडोजर” देखें तस्वीरें….
खरगौन . मध्य प्रदेश के खरगौन जिला मुख्यालय पर रविवार (Sunday) शाम को रामनवमी के जुलूस पर पथराव के मामले में कुल 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन ने नगर के तलैया चौक इलाके के आरोपितों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज करने की कार्रवाई भी है. घटना के बाद पूरे शहर में तीन दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है. पूरे शहर में पुलिस (Police) बल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस (Police) बल तैनात किया गया है.
खरगौन में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान फैले सांप्रदायिक उपद्रव के बाद इंदौर (Indore) कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता के निर्देशन में सोमवार (Monday) को दिनभर उपद्रवियों की धरपकड़ जारी रही. अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 77 उपद्रवियों को रविवार (Sunday) की रात में ही पकड़ा गया था. इसके बाद सोमवार (Monday) को और 7 लोगों को पकड़ा है. प्रशासन ने आरोपितों के मकानों और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई भी की. छोटी मोहन टॉकीज इलाके में 4 मकान और 3 दुकान, खसखसवाड़ी में 12 मकान और 10 दुकान, गणेश मंदिर के पास एक दुकान, औरंगपुरा में तीन दुकान और तालाब चौक में 12 दुकानों को जमींदोज किया गया.
खरगोन शहर में आयोजित होने वाली कक्षा 8वीं और कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. कलेक्टर (Collector) अनुग्रहा ने बताया कि हालात सामान्य होने पर छूटे पेपर की परीक्षाएं ली जाएंगी. प्रशासन ने शहर में 3 दिन के कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस (Police) बल तैनात है. आसपास के जिलों से भी पुलिस (Police) पहुंची है. बिना अनुमति किसी भी आयोजन का किसी भी तरीके से प्रचार-प्रसार को प्रतिबंधित किया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया (Media) में आपत्तिजनक फोटो, वीडियो, प्रतिक्रिया या अफवाह फैलाने जैसी गतिविधियां पोस्ट करता है तो एडमिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि रामनवमी के दिन रविवार (Sunday) को शाम करीब 5.30 बजे श्रीराम शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव किया था. उपद्रवियों के ताबड़तोड़ पत्थर बरसाने से यहां पर भगदड़ मच गई थी. पुलिस (Police) ने हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायर भी किए थे. इसके बाद जुलूस भी स्थगित कर दिया गया. हालात बिगड़ते देखकर कलेक्टर (Collector) अनुग्रहा पी भी मौके पर पहुंची और शाम 6.37 बजे प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी. इस घटना के बाद भाटवाड़ी, सराफा व भावसार मोहल्ला के मकानों में आग लगाने के अलावा धार्मिक स्थल में आग लगा दी गई थी. तीन से ज्यादा दुकानें जला दी गई थीं. शोभायात्रा पर पथराव के बाद रातभर शहर में कई स्थानों पर आगजनी व पथराव की घटनाएं हुईं. पथराव की घटनाओं में खरगौन एसपी सिद्धार्थ चौधरी और थाना प्रभारी बनवारी मंडलोई सहित करीब आठ पुलिस (Police)कर्मी घायल हुए.
डीआईजी तिलक सिंह ने बताया कि एसपी चौधरी के पैर में गोली लगी है. वह खतरे के बाहर हैं. सोमवार (Monday) को दिनभर चली कार्रवाई में पुलिस (Police) ने कुल 84 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआईजी ने बताया कि 25 स्थानों पर आगजनी की घटना हुई हैं, वहीं कुल 27 लोग घायल हुए हैं. खरगोन में हालात पर नियंत्रण के करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस (Police) बल की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
स्रोत इंटरनेट मीडिया