क्राइम
यहां मन्नत से मांगी हुई बेटी ही अपने बूढ़े मां- बप की जान की दुश्मन बनी, जानें पूरा मामला
ग्वालियर में बूढ़े माता-पिता (Mother-Father) को यह लगा था कि बुढ़ापे में उनकी इकलौती बेटी (Daughter) उनका सहारा बनेगी।
क्योंकि काफी मन्नत के बाद उनकी वह पैदा हुई थी. लेकिन उनकी वह बेटी उनके ही जान की दुश्मन बन गई है. क्योंकि वह अब चाहती है उसके बूढ़े- माता-पिता घर छोड़कर चले जाए. वह घर छोड़ने के लिए उनसे अक्सर मारपीट करती है. बेटी की शारीरिक यातनाओं से तंग आकर 103 साल के पिता और बुजुर्ग मां ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. दंपति चाहता है कि मामले में पुलिस उनकी मदद करें.
यह दंपति ग्वालियर की राय कॉलोनी घासमंडी निवासी है. नारायण राय जिनकी उम्र 103 साल और उनकी पत्नी विमला राय की उम्र 95 साल है. अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे इस दंपति ने पुलिस अधिकारियों से न्याय करने की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि मकान पर कब्जा करने के लिए एकलौती बेटी रजनी राय पति सुरेन्द्र राय गाली-गलौज कर मारती है. उन्हें घर से निकालना चाहती है. मकान का किराया छीन लेती है. गुंडों से मरवाने की धमकी देती है. मामले में वे पुलिस से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती।
स्रोत इंटरनेट मीडिया