क्राइम
ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता ने पुलिस को कहा, ‘रमज़ान में मेरे इलाके में मत आना’ फिर हुआ ये……..
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद. यहां AIMIM के एक पार्षद को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि पार्षद ने दो पुलिसवालों को धमकाया और उनसे बद्तमीजी से बात की. जिस पार्षद को अरेस्ट किया गया है, उसका नाम मोहम्मद गौसुद्दीन है. गौसुद्दीन की तरफ से कथित तौर पर पुलिसवालों को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें गौसुद्दीन, पुलिसवालों को “सौ रुपये का आदमी” कह रहे हैं. पार्षद की तरफ से पुलिसवालों को रमजान के महीने में इलाके में ना घुसने के लिए कहा जा रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक गौसुद्दीन ने धमकी भरे लहजे में कहा,
“ये सब मेरे इलाके में नहीं चलेगा. तुमसे कहा था कि रमजान के महीने में इस इलाके में मत आना. क्यों आए हो? अपनी ड्यूटी करो और जाओ. अपने SI बुलाओ. मैं उससे बात करना चाहता हूं. उसको बताओ कि पार्षद है यहां.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन पुलिसवालों से बद्तमीजी की गई, वो मुशीराबाद पुलिस स्टेशन के हैं. दोनों पुलिसवाले 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात को दुकानें बंद कराने गए थे. ये उनकी ड्यूटी का हिस्सा था.
BJP ने की कार्रवाई की मांग
इधर विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. टी राजा सिंह ने लिखा,
“हैदराबाद पुलिस को सीधे तौर पर तीन दिन तक उसके इलाके में ना घुसने की धमकी मिली है और ड्यूटी कर रहे अधिकारियों से बद्तमीजी की गई है. हद से ज्यादा आजादी मिलने की वजह से ये सब होता है. ये वीडियो हैदराबाद के मुशीराबाद इलाके का है. क्या ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी?”
इधर तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामा राव ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया. राव ने 6 अप्रैल को ट्वीट करते हुए तेलंगाना के डीजीपी से आरोपी पार्षद पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. रामा राव ने अपने ट्वीट में लिखा,
“तेलंगाना के डीजीपी से अनुरोध है कि वो इस तरह के लोगों के खिलाफ एक्शन लें, जो ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों से अभद्रता करते हैं. तेलंगाना में इस तरह की बद्तमीजी सहन नहीं की जाएगी, फिर चाहें कोई किसी भी पॉलिटिकल पार्टी या विचारधारा का हो.”
Request @TelanganaDGP Garu to take stern action against the individuals who obstructed police officers on duty
— KTR (@KTRBRS) April 6, 2022
No such nonsense should be tolerated in Telangana irrespective of political affiliations https://t.co/zLbxa8WZW2
इधर हैदराबाद पुलिस ने तुरंत आईटी मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया. हैदराबाद पुलिस की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया,
“इस मामले में मुशीराबाद पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 353 और 506 के तहत FIR दर्ज की गई है.”
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद गौसुद्दीन को 20 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की तरफ से बताया गया कि 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात कॉन्सटेबल अनिल कुमार और होम गार्ड करैया मुशीराबाद इलाके में गस्त कर रहे थे. तभी उन्हें कुछ दुकानें खुली दिखाई दीं. रात को इतनी देर तक दुकानें खोलने की मंजूरी नहीं है. ऐसे में दोनों ने उन दुकानों को बंद कराने की कोशिश की. इसी दौरान उन पुलिसवालों को धमकाया गया और उनके साथ बदसलूकी की गई.
स्रोत इंटरनेट मीडिया