क्राइम
मुस्लिम बहू-बेटियों से रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि पर……..देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर महंत बजरंग मुनि के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अमर्यादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में महंत मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिदायत देते हुए बोल रहे हैं कि अगर कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से बहू बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा. यह वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है.
लखनऊ. यूपी के सीतापुर में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि के बिगड़े बोल का एक वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. सियासी दलों से लेकर महिला आयोग तक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए महंत बजरंग मुनि की गिरफ़्तारी की है. महिला आयोग ने इस मामले में यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल को नोटिस जारी करते हुए सात दिनों में जवाब तलब किया है. साथ ही महंत बजरंग मुनि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ. यूपी के सीतापुर में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि के बिगड़े बोल का एक वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. सियासी दलों से लेकर महिला आयोग तक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए महंत बजरंग मुनि की गिरफ़्तारी की है. महिला आयोग ने इस मामले में यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल को नोटिस जारी करते हुए सात दिनों में जवाब तलब किया है. साथ ही महंत बजरंग मुनि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
Here is the full video. It's been more than 5 days. No action against him by Police yet. pic.twitter.com/EP3kkOY6s5
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 7, 2022
सपा ने सरकार से की कार्रवाई की मांग
अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि कोई भी बेटी किसी भी जाति धर्म की हो वह देश की बेटी है. अगर कोई भी उस पर गलत टिप्पणी करेगा तो सरकार को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उधर आगरा की सोशल एक्टिविस्ट शबाना ने कहा कि जो गलत करे उसे सजा मिलनी चाहिए. अगर मुस्लिम समाज का कोई लड़का गलत करता है, इसका ये मतलब नहीं है कि पूरा मुस्लिम समाज गलत हो गया. बाबा का ऐसा बयान गलत है और बाबा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आगरा में हम जहां रहते हैं वहां हिंदू -मुस्लिम साथ रहते हैं. कोई परेशानी नही है. सब मिलजुल कर रहते हैं. ऐसे बाबा माहौल खराब करते है. मेरा सरकार से निवेदन है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे फिर वो किसी भी समाज से हो.
स्रोत इंटरनेट मीडिया