क्राइम
यहां समुदाय विशेष से डरे हिंदू समुदाय के लोगों ने कही पलायन की बात, पुलिस बोली……
एमजी रोड थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ले में एक हिंदू परिवार के साथ चार युवकों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस हाथ खाली है। आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर हैं, जबकि घटना के बाद से पीड़ित परिवार बहुत डरा हुआ है और पलायन करने की बात कही है।
एमजी रोड थाना पुलिस जिला इंदौर (एमपी) के मुताबिक, मेवाती मोहल्ले में पीड़ित रवि भगोरा के साथ मोहल्ले के रेहान, जाहिद, अयान और सेट्टी ने घर में घुसकर रविवार देर शाम मारपीट की थी। आरोपित पूर्व में भी पीड़ित के साथ मारपीट कर चुके हैं। रविवार को फरियादी के घर के पास आरोपित क्रिकेट खेल रहे थे, इस दौरान उनका विवाद हुआ।
विवाद में आरोपितों ने घर में घुसकर पीड़ित की पत्नी और लड़के के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की टीम ने आरोपितों के घर दबिश दी थी लेकिन दो घरों पर ताला लगा था।
पुलिस अफसरों की माने तो आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं घटना के बाद से पीड़ित रवि का परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है और क्षेत्र से पलायन करने की बात कह रहा है। रवि ने बताया कि बेटा कृष्णा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य है और शाखा लगाता है। आरोपितों ने उन्हें धमकी दी है कि जान से मार देंगे और लाश संघ वाले ले जाएंगे।
तीन आरोपितों के आपराधिक रिकार्ड भी – पुलिस के मुताबिक, चार में से तीन आरोपितों के आपराधिक रिकार्ड सामने आए हैं जबकि आरोपित सेट्टी के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज परमार भी सोमवार को पीड़ित परिवार के घर उनसे मिलने पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मीडिया से चर्चा में परमार ने कहा कि पीड़ित हिन्दू परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है और वह पलायन करने को मजबूर है। आरोपितों के मकान जमींदोज करने और उन पर रासुका लगाने की मांग भी परमार ने की है।
एमजी रोड थाना प्रभारी धर्मराज नागर ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। तीन आरोपितों के अपराधिक रिकार्ड भी सामने आए हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंटरनेट मीडिया