क्राइम
सजा से बचने के लिए की शादी, फिर भी हुई 20 साल की सजा, जाने पूरा मामला
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक मूकबधिर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जिला अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सजा से बचने के लिए पीड़िता से शादी कर ली थी। घटना 10 दिसंबर 2019 को मस्तूरी क्षेत्र में हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर 2019 को 15 वर्षीय मूकबधिर नाबालिग कोठार से लौट रही थी। इस दौरान आरोपी ने खेत में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था।
इसके बाद सजा से बचने के लिए आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली थी। लेकिन कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि पीड़िता से शादी कर लेने से अपराध की गंभीरता कम नहीं होती। इस आधार पर कम दंड आदेश दिया जाना उचित नहीं है। इससे संदेश जाएगा कि दंड से बचने के लिए विवाह कर लिया जाए।