सरकारी योजना
(जॉब अलर्ट) रक्षा मंत्रालय के इस विभाग में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन।
नई दिल्ली। HSL Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय के अधीन सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) ने विभिन्न पदों की कुल 40 रिक्तियों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कंपनी द्वारा 2 मार्च 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. HR/ES(O)/0102/02/2022) के अनुसार, विभिन्न विभागों में मैनेजर, प्रोजेक्ट ऑफिसर और कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए विज्ञापन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार पदों के अनुसार निर्धारित तारीख तक अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।
कहां और कैसे करें आवेदन?
एचएसएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, hslvizag.in पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाएं। जहां 2 मार्च तारीख के साथ सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड लिंक और ऑनलाइन आवेदन लिंक दिए गए हैं। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन के पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवार सम्बन्धित पद के आवेदन लिंक पर क्लिक करके और मांगे गये विवरणों को भरकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे।
एचएसएल भर्ती 2022: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
- जनरल मैनेजर (एचआर) – 1 पद
- डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) – 1 पद
- डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) – 2 पद
- मैनेजर (टेक्निकल) – 7 पद
- मैनेजर (कॉमर्शियल) – 2 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस) – 1 पद
- प्रोजेक्ट ऑफिसर (टेक्निकल) – 4 पद
- प्रोजेक्ट ऑफिसर (एचआर) – 1 पद
- डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (प्लांट मेंटेनेंस) – 2 पद
- डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (सिविल) – 2 पद
- डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (टेक्निकल) – 10 पद
- डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (आइटी एण्ड ईआरपी) – 2 पद
- डिप्टी प्रोजेक्ट ऑफिसर (एचआर) – 2 पद
- सीनियर कंसल्टेंट (टेक्निकल) – दिल्ली ऑफिस – 1 पद
- सीनियर कंसल्टेंट (ईकेएम सबमरीन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एण्ड आउटसोर्सिंग)– 1 पद
- कंसल्टेंट (ऐडमिनिस्ट्रेशन) – दिल्ली ऑफिस – 1 पद