राजनीति
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे की सहमति बनते ही कांग्रेस में अंदरूनी कलह, इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी
लोकसभा चुनाव पास आते ही राजनीतिक दलों के भीतर हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ भाजपा लगातार ताबड़तोड़ रैलियों को आयोजित कर रही है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया भी सत्तारूढ़ दल को आड़े हाथ ले रहा है। इस बीच, महाराष्ट्र की राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर एक बड़ा एलान हुआ है। महा विकास अघाड़ी के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। हालांकि इस फैसले को लेकर कहीं-न-कहीं कांग्रेस के भीतर विरोध के सुर ऊंचे हो रहे हैं।
मुंबई कांग्रेस इस फैसले से परेशान- युवराज मोहिते
महा विकास अघा़ड़ी के सीट बंटवारे की घोषणा पर कांग्रेस नेता युवराज मोहिते ने कहा कि हम महाराष्ट्र में एमवीए के रूप में लड़ रहे हैं, लेकिन इस घोषणा से मुंबई कांग्रेस परेशान है। उन्होंने कहा कि एलान के बाद से मुंबई के कांग्रेस कार्यकर्ता परेशान है, क्योंकि हमने तीन सीटें मांगी थीं और हमने उन ही सीटों पर दावा किया था जो कांग्रेस के गढ़ थे। महा विकास अघाड़ी का मतलब यह नहीं है कि आप मुंबई कांग्रेस का अपमान करेंगे।
अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान करेगा- नान पटोले
इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे की बातचीत में आत्मसमर्पण नहीं किया है बल्कि एक कदम पीछे लिया है क्योंकि बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी। पटोले का बयान तब आया जब कांग्रेस द्वारा सांगली और भिवंडी जैसी सीटें छोड़ने पर राज्य इकाई में स्पष्ट असंतोष था।
सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हमने एक कदम पीछे लिया, हमने आत्मसमर्पण नहीं किया। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान के साथ विचार-विमर्श के बाद समझौते को अंतिम रूप दिया गया है। हमने उन सीटों को हासिल करने की पूरी कोशिश की जहां हमारी जीत की अच्छी संभावना थी। लेकिन बातचीत को बहुत आगे नहीं बढ़ाया जा सकता क्योंकि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कांग्रेस छोड़ राजू वाघमारे ने शिवसेना का थामा दामन
इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता राजू वाघमारे ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गये। इस मौके पर शिंदे ने कहा कि पार्टी को उनके अनुभव से फायदा होगा। उन्होंने घोषणा की कि वाघमारे शिवसेना के उपनेता और प्रवक्ता होंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए राजू वाघमारे ने दावा किया कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान सांगली और भिवंडी लोकसभा सीटों पर मजबूत दावा करने में कांग्रेस की विफलता के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में भ्रम और चिंताएं पैदा हुईं। उन्होंने कहा कि शिंदे की कार्यशैली को देखने के बाद उन्होंने शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की भी परवाह करते हैं।
स्रोत im