Connect with us

राजनीति

लोकसभा चुनाव अपडेट। मतदान से पहले ही भाजपा ने ये सीट कर ली अपने नाम, रचा इतिहास…..

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 7 मई को सूरत में वोटिंग होनी है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार करीब 16 लाख वोटरों को अपना सांसद चुनने के लिए इस दिन वोटिंग करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलना था.

हालांकि कांग्रेस प्रत्‍याशी की एक चूक के चलते पार्टी ने बिना लड़े ही यह सीट गंवा दी है. बीजेपी के मुकेश दलाल का निर्विरोध जीतना तय हो गया है. अब तक की स्थिति के अनुसार 7 मई को सूरत में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग नहीं होगी. हालांकि चार जून को ही चुनाव आयोग नतीजों की घोषणा करेगा.

मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर कांग्रेस के उम्‍मीदवार ने ऐसी क्‍या गलती कर दी जो बीजेपी के मुकेश दलाल की झोली में यह सीट बिना कुछ करे ही आ गई. आइये हम आपको इसके बारे में बताते हैं. दरअसल, गुजरात में सूरत सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी की दावेदारी रद्द कर दी गई है.

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: जंगल को आग से बचाने सीनियर IFS धकाते सहित इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

ऐसा इसलिए किया गया क्‍योंकि जिला रिटर्निंग अधिकारी ने उनके नामांकन पर प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में कथित विसंगतियां पाई. इस निर्णय के कारण उसी सीट के लिए कांग्रेस के सब्स्टीट्यूट उम्‍मीदवार (स्थानापन्न) सुरेश पडसाला का नामांकन फॉर्म भी खारिज हो गया है.

बाकी उम्‍मीदवारों ने नाम वापस लिया
खासबात यह है कि नीलेश कुंभानी के चुनावी दौड़ से बाहर होने के बाद चुनाव लड़ रहे अन्‍य विरोधी दल के उम्‍मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में अब बीजेपी के मुकेश दलाल के खिलाफ एक भी ऐसा प्रत्‍याशी नहीं है जो चुनाव लड़ रहा है. यही वजह है कि उनका चुनाव जीतना तय हो गया है. जब उनके विरोध में कोई दूसरा प्रत्‍याशी है ही नहीं तो ऐसे में सात जून को वोटिंग की प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  OMG : गर्लफ्रेंड के साथ दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था पति, तभी पहुंच गए बेटा और पत्नी, उसके बाद......

कैसे रद्द हुआ नामांकन? Inside Story 
कांग्रेस उम्‍मीदवार का कहना है कि वो इसके विरोध में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. वो रिटर्निंग ऑफिसर के फैसले को चुनौती देंगे. बता दें कि पेश मामले में मुकेश दलाल के चुनाव एजेंट ने कांग्रेस उम्‍मीदवार के नामांकन फॉर्म पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार को रविवार को अपना मामला पेश करने का मौका दिया था.

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: पहले पति को खिलाए भांग के पराठे, फिर करंट लगाकर उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी दंग.......

जवाब में, कुंभानी ने दावा किया कि प्रस्तावकों ने उनकी उपस्थिति में फॉर्म पर हस्ताक्षर किए थे और हस्तलेखन विशेषज्ञ से हस्ताक्षरों की जांच करने का सुझाव दिया था. रिटर्निंग अधिकारी ने हलफनामों और सबूतों की समीक्षा करने के बाद हस्ताक्षरों को संदिग्ध माना और नामांकन खारिज कर दिया.

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823