उत्तराखंड
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोफा तहसीलदार को ज्ञापन
अभाविप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालकुआं तहसील प्रमुख रजनीश सिंह जी ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य की सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले आ रहे हैं यह विषय हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है, युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन धनबल से अयोग्य अभ्यर्थी नौकरियां पा रहे है ।
उत्तराखंड में UKSSSC व विधानसभा नियुक्तियों में गंभीर भ्रष्टाचार और घोटालें की शिकायतें पाई गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिमन्यु ओझा जी ने बताया की भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को लेकर यह मांग हम करते है कि इसकी निष्पक्ष जांच करके जो दोषी पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए ।
अभाविप उत्तरांचल प्रदेश भर में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाएंगे ।
अभाविप का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदय से मिलकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करेगी । अभाविप उत्तरांचल दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही ना होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी ।ज्ञापन देने में उपस्थित है नगर मंत्री आदर्श राय जी तहसील प्रमुख रजनीश सिंह जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिमन्यु जी रोहित जी पिंटू सिंह जी रामू यादव जी बृजेश कुशवाहा जी रोहित तिवारी जी अभिषेक जी रमेश राजकुमार प्रजापति जी इत्यादि अन्य एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।