जन मुद्दे
(बड़ी खबर) मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने वाले राज ठाकरे के बयान पर शिवसेना के इस बड़े नेता ने किया पलटवार, कही ये बड़ी बात…….
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटवाया जाए नहीं तो हम मस्जिदों के सामने स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे। लेकिन शिवाजी पार्क में आयोजित राज ठाकरे के इस कार्यक्रम पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लोगों को लगता है कि यह कार्यक्रम भाजपा का कार्यक्रम था। महाराष्ट्र में कानून का राज चलता है। प्रदेश के गृह मंत्री जो कुछ करेंगे वह कानून के मुताबिक होगा।
संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर को उतारने की मांग कर रहे हैं। पहली बात तो वह देखें कि किन भाजपा शासित राज्यों में अजान को रोक दिया गया है, मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर को उतार दिया गया है। यह महाराष्ट्र है, जहां पर कानून का राज चलता है।
वहीं जिस तरह से राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को अपना समर्थन नहीं दिया था। उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की है। आखिर चुनाव के बाद ही उन्हें ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का वादा क्यों याद आया। उन्होंने चुनावी मंच पर पीएम मोदी और अमित शाह के सामने यह बात क्यों नहीं कही।
वहीं संजय राउत ने राज ठाकरे के इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना की राजनीति नकल पर आधारित ना होकर बाला साहेब ठाकरे की नीतियों पर आधारित है। राज ठाकरे को निकाय चुनाव के नतीजों के बाद ही क्यों यह ढाई साल वाली बात याद आ रही है। इनकी अकल बहुत देर बाद खुली है। भाजपा और शिवसेना के बीच क्या हुआ इसे हम दोनों देख लेंगे,इसके लिए किसी तीसरे की जरूरत नहीं है।
स्रोत इन्टरनेट मीडिया